हाथी के हमले में गई एक ग्रामीण की जान ,पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम खमरिया का मामला,
हाथी के हमले में गई एक ग्रामीण की जान ,पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम खमरिया का मामला,
कोरबा: कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हाथी के हमने में एक ग्रामीण की जान चली गई। बता दे की मृतक रघुवीर भोर सुबह जंगल की तरफ जा रहा था इसी दौरान उसका सामना हाथियों के दल से हो गया। रघुवीर कुछ समझ पाता तब तक हाथी ने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही इसकी दर्दनाक मौत हो गई। पसान रेंज में पिछले कुछ दिनों से 24 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। लगातार वन विभाग बचाव कार्य में लगा हुआ है, इस घटना के बाद पूरे ईलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।