Festival

रक्षाबंधन पर्व: बहनों ने थानेदार भईया को बांधी राखी…..

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 23 अगस्त 2021- एन एस यू आई जिला साचिव मोहम्मद इमरान अली के नेतृत्व मे दर्री थाना मे एन एस यू आई दर्री इकाई की सैकड़ो बहनो के द्वारा रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर थाना परिसर मे दर्री थाना प्रभारी राजेश जांगड़े एवं समस्त पुलिस अफसरों की आरती उतार राखी बांधा गया, इस दौरान बहनों को पुलिस ने हर पल रक्षा का वचन दिया।

थाना परिसर मे खुशी का माहोल रहा। रक्षाबंधन पर कोरोना गाइड लाइन्स का पालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोरबा जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर, राजीव गाँधी कांग्रेस कमिटी की जिला अध्यक्ष लता नन्द, अफज़ल खान, अमन सिंह ओमकार सिंह, प्रीतिका साइटोंडे, संजना साहू, प्रकाश यादव, जय यादव, दीपिका पात्रे, आँशु यादव, उगेश्वरी मांझी, गीतांशु सेमले, मोहम्मद अहमद, अंजलि सिंह, धनेशवरी साहू, शालिनी पटेल, शुभा साहू, तनु श्री सिंह, भूमिका यादव, भगवती यादव , चेतना नन्द, कमलेश्वरी यादय, निकिता यादव, अनामिका यादव, निकिता वर्मा, वर्षा विश्वकर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे।