Uncategorized

अपनी हालत पर आंसू बहा रहा बिसाहू दास महंत बालोद्यान…

जांजगीर चांपा(CGNEWS365.COM)/ 23 अगस्त 2021-जांजगीर के बीटीआई चौक स्थित बिसाहू दास बालोद्यान स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की स्मृति में बनाया गया है। यह उद्यान अब अपनी हालत पर आंसू बहा रहा है।

नगरवासियों के लिए सुबह-शाम भ्रमण एवं सुख शांति के कुछ पल व्यतीत करने का अच्छा जगह साबित हो सकता था, किंतु यह उद्यान रखरखाव व देखभाल के अभाव में अपनी हालत पर आंसू बहा रहा है। मुख्य द्वार पर लगाया गया एलईडी साइन बोर्ड जो हाल ही में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के पुण्यतिथि के कार्यक्रम मनाने के लिए तैयारी स्वरूप लगाया गया था वह खराब हो गया है। लोगों द्वारा यह भी कहा जाता है की इस उद्यान की साल में केवल 1 दिन स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के पुण्यतिथि के अवसर पर ही नगर पालिका द्वारा सुध ली जाती है शेष समय यह उद्यान उपेक्षित पड़ा रहता है। साफ सफाई, लाइट इत्यादि के मरम्मत पर साल भर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। साल में एक दिन के लिए इस कार्यक्रम तैयारी में नगरपालिका द्वारा लाखों रुपया गार्डन के साज सज्जा, व्यवस्था व टेंट आदि में पानी की तरह बहाया गया इसके उपरांत भी यहां की लाइटिंग 1 महीने के अंदर खराब हो गई।
इससे जाहिर होता है कि उद्यान के नाम पर लाखों रूपये का वारे न्यारे हो रहा है। नगर की जनता द्वारा टैक्स के रूप में दिये गये पैसे का उपयोग अपने नेता की स्तुति वंदना करने में किया जा रहा है ताकि उनका संरक्षण बना रहे।