नाइट ऑफ लीजेंड कार्यक्रम 27 अगस्त को हरी मंगलम में
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 25 अगस्त 2021- कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा नाइट ऑफ लीजेंड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 27 अगस्त 2021 को हरी मंगलम में होने वाले इस कार्यक्रम में मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मुकेश चंद माथुर, लता मंगेशकर, एसपी बाला सुब्रामनियम, आशा भोसले जैसे महान कलाकारों के गीतों की प्रस्तुति की जाएगी। इसके साथ ही कलर्स चैनल के चक धूम धूम फेम नाईन्टी सिंह के द्वारा स्पेशल डांस की प्रस्तुति की जाएगी। इस कार्यक्रम को फेसबुक के माध्यम से जुड़कर आप सभी घर बैठे लाइव देख कर कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं । कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं स्टार वॉइस ऑफ इंडिया फेम जाकिर हुसैन ने बताया कि करोना लॉक डाउन में किसी भी प्रकार का कार्यक्रम नहीं किया गया था, कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुति के साथ नाइट ऑफ लिजेंड कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी प्रस्तुति देंगे। कोरबा वासियों से निवेदन है की आप सभी इस कार्यक्रम में आकर भी सुमधुर गीतों का आनंद लें ।
प्रशासन के अनुसार कोविड नियमों का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।