विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रबंधन प्रभारी मो. शाहिद के द्वारा कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली गई
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 09 सितंबर 2021- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मनोनित कोरबा विधानसभा क्षेत्र के बुथ प्रबंधन प्रभारी शाहिद भाई के द्वारा कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली गई।
टी.पी. नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में कोरबा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक, जोन, वार्ड एवं बुथ कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सहित जिला कांग्रेस सभापति श्याम सुंदर सोनी, सुरेश सहगल, अध्यक्ष सपना चौहान, राजेन्द्र पालीवाल, रवि पी. सिंह,, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, सुधीर जैन, दुष्यंत शर्मा, सनीष कुमार, जोन प्रभारी, सुखसागर निर्मलकर, संजय कंवर, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, इस्माईल कुरैशी, कुसुम द्विवेदी, गजानंद साहू, नरोत्तम दास, पार्षद अनुज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, कृपाराम साहू, मस्तुल कंवर, रोपा तिर्की, साहू, मुकेश राठौर, लक्ष्मी चौहान, बिसाहू कुम्भकार, आरिफ खान, बच्चू मखवानी, विरसाय धनवार, रमेश नवरंग, बिसाहू साहू, रतन यादव, सत्येन्द्र ठाकुर, हाजी इकबाल दयाला, राजेश यादव, शैलेश सोमवंशी, प्रभात डडसेना, रमेश वर्मा, हरिपटेल, देव जायसवाल, गिरधारी बरेठ, बद्री किरण, मुन्ना खान, कुसुम प्रकाश, पंचराम आदित्य, सुरज पटेल, इकबाल कुरैशी, कुंती गोप, सुरेन्द्र कंवर, रवि साहू, नाजीर खान, राकेश चौहान, पुष्पा पात्रे, दुर्गा सिंह, पुष्पा यादव, बेदमदि चौहान, सुनीला ठाकुर, निक्की गोयल, विकास यादव, अमित बड़ा, गीता महंत, भीमचन्द्रा, माधुरी धु्रव, अनवर रजा, शेख नाजिर, आशीष गुप्ता, कुशल साहू, गजेन्द्र जायसवाल, योगेश जायसवाल, आकाश प्रजापति आदि उपस्थित थे।
बुथ कमेटी प्रबंधन समिति के कोरबा प्रभारी शाहिद भाई ने बुथ कमेटी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन ने बुथ कमेटी को सबसे ज्यादा प्रभावशील कमेटी माना है, बुथ कमेटी के साथ-साथ वार्ड, जोन, ब्लॉक एवं जिला कमेटी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी महत्वपूर्ण स्थान रखते है।
शाहिद भाई ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार पुरे प्रदेश मे सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में बुथवार कमेटी का गठन किया जा रहा है। कमेटी के गठन पश्चात प्रदेश कांग्रेस के द्वारा इन कमेटियों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा।
शाहिद भाई ने बताया कि इस बार बुथ कमेटियों को पदाधिकारियों के फोटोयुक्त बनाया जाना है। गठन पश्चात इन सभी पदाधिकारियों फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा।
मो. शाहिद ने बताया कि बुथ प्रबंधन कमेटी के कोरबा प्रभारी बनने के बाद बुथ स्तर पर यह पहला बैठक है। शीघ्र ही आगामी बैठक आयोजित किया जावेगा जिसमें कोरबा विधानसभा क्षेत्र के समस्त वार्ड एवं बुथ कमेटी के गठन की समीक्षा किया जावेगा।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, पार्षद, एल्डरमेन एवं वार्ड अध्यक्षों ने अपने-अपने सुझाव दिये। कार्यक्रम का संचालन संतोष राठौर ने एवं अभार प्रर्दशन सपना चौहान ने किया।