कांग्रेस दे रही न्याय व कर्ज मुक्ति- भाजपा ने बढ़ाई महंगाई और बेच रही संपत्ति- शाहिद भाई
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 10 सितंबर 2021- छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के प्रभारी शाहिद भाई ने जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ही पहली ऐसी सरकार है जो किसान मजदूर, युवा, बच्चे, महिला सहित सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है वहीं भाजपाई सरकारी संपत्तियों को बेचने का काम कर रही है।
महामंत्री शाहिद भाई ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 15 वर्षीय भाजपा राज में जिस प्रकार से किसान व मजदूर परेशान थे पर भाजपा सरकार की कोई कार्ययोजना नहीं थी । छ ग में शपथ लेने के कुछ घंटे में ही कांग्रेस ने अन्नदाता किसानों का कर्ज माफ की घोषणा कर अपने चुनावी जनघोषणा पत्र के 36 वादों को अमल करने का संकेत दे दिया था और 27 वादे पूरे कर अपना राजधर्म निभाया है जिसमे किसानों को उनके अन्न का वाजिब हक 2500/-रु धान का समर्थन मूल्य भी देने का संकल्प लिया लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार की साजिशें छ ग सरकार व राज्य की जनता के लिए कम नहीं हो रही है आज छ ग का किसान खुशहाल हैं और वह किसानी में फिर से वापस आ रहा है तो खाद संकट केंद्र सरकार की देन है। किसानों को ₹9000 प्रति एकड़ देने या भूमिहीन कृषि किसान मजदूरों को ₹6000 देने की बात हो साथ ही अकाल की संभावना को देखते छ ग सरकार सजग है ये सभी किसान हितैषी निर्णय छ ग की सरकार को किसान हितैषी सरकार प्रमाणित की है। इसी प्रकार युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार ने नौकरियों के दरवाजे खोलकर भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी है शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल के साथ-साथ शिक्षाकर्मियों के 14000 भर्ती शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कदम है वनांचल में तेंदूपत्ता नीति , बोनस वनवासियों के साथ सुखद न्याय है। 15 वर्ष की भाजपा सरकार के कुशासन के चलते ही छ ग राज्य के नौनिहाल बच्चे कुपोषण के शिकार हो गए और उनके मदद के लिए सरकार कोई योजना लागू ना कर हाथ पर हाथ धरे बैठे रही लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते सुपोषण अभियान प्रारंभ हुआ है जिसका सुखद परिणाम सबके सामने हैं मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्यरत सफाई मित्र बहनों को ₹1000 का अतिरिक्त राशि देने के साथ-साथ महिला समूह के कर्ज मुक्ति की घोषणा महिला सशक्तिकरण की ओर राज्य सरकार का बढ़ाया गया कदम है वहीं दूसरी ओर केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार देश की जनता को महंगाई की मार झेलने के साथ किसानों को आंदोलन करने पर मजबूर कर दी है और तो और 70 वर्षों में देश के विकासशील आधारभूत संरचना को कौड़ियों के भाव बेचने का काम भाजपा सरकार कर रही है भाजपा सरकार के इस प्रकार के कदम से लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चोट के साथ-साथ यूपीए सरकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम जो प्रशासन में पारदर्शिता के लिए लागू की थी उसे भी समाप्त करने की साजिश केंद्र की मोदी सरकार कर रही है राष्ट्रीय सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे एवं एयरलाइन का निजीकरण ना करने का निर्णय केंद्र की कांग्रेस सरकार ने करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत किया था लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार उसे भी निजी हाथों में बेचकर देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर रही है पूरी तरह से लोकतांत्रिक मर्यादाओं को परे रखकर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ कि कांग्रेस सरकार के विकासशील कार्यों को देखकर भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है और भाजपाइयों में तथ्यात्मक विरोध करने की हिम्मत भी नहीं है जिसके लिए बाहर से नेता बुलाकर उनसे उलूलजुलुल बयान जारी करवा कर शांत छत्तीसगढ़ को अशांत करने का खेल खेल रहे हैं। छत्तीसगढ़ के विकास सील कांग्रेस सरकार के विकास पर बाधा उत्पन्न करने के लिए जिला स्तरीय डीएमएफ फंड के लिए कलेक्टर को अध्यक्ष बनाने का निर्णय निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है और जनप्रतिनिधियों का अपमान भी है क्योंकि भाजपा के 15 वर्ष के कार्यकाल में जिस प्रकार से डीएमएफ फंड का दुरुपयोग कर अपने निजी उपयोग के लिए भ्रष्टाचार का तांडव हुआ था उसे राज्य की जनता देखी है पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस के मूल्य पर नियंत्रण करने में असफल केंद्र की भाजपा सरकार पहले डीमोनेटाइजेशन कर काला धन वापस लाने की दुहाई देते नहीं थकते थे वे अब मोनेटाइजेशन कर शासकीय संपत्तियों को निजी हाथों में बेचकर पूंजी अधिनायकवाद को बढ़ावा दे रहे है कांग्रेश अपने बूथ कमेटी के माध्यम से समाज के अंतिम वर्ग तक छ.ग. सरकार की योजनाओं को पहुचाकर केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार की असफलता को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।
बैठक में सभापति श्यामसुंदर सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, अध्यक्ष सपना चौहान, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र लांबा, मुकेश राठौर, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, राजेन्द्र पालीवाल, कुसुम द्विवेदी, इस्माईल कुरैशी, पार्षद अनुज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, कृपाराम साहू, रोपा तिर्की, सुखसागर निर्मलकर, किरण बद्री प्रसाद, एल्डरमेन एस. मुर्ति, बच्चू मखवानी, आरीफ खान, शशी अग्रवाल, माधुरी धु्रव, लक्ष्मी महंत, ललिता गवेल, पूजा श्रीवास्तव, हसीना बेगम, दुर्गा सिंह, पुष्पा पात्रे, प्रदीप सागर, युगल किशोरी, राजकुमारी, मुकेश लहरी, रवि पी. सिंह, गजानंद साहू, सुधीर जैन, दुष्यंत शर्मा, सनीष कुमार आदि उपस्थित थे।