खबर का असर

खबर का असर: सीमेंट से बनेगा दर्री बराज की सड़क…

संतोष दीवान- कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 15 सितंबर 2021- छग.न्यूज़365 के खबर का एक बार फिर असर हुआ है, 26 अगस्त को हमारे वेब पोर्टल में “ए भाई ज़रा देख के चलो…कोरबा दर्री बराज की सड़क है कहीं हादसा न हो जाए” शीर्षक से खबर वायरल किया था। खबर के माध्यम से सीमेंट की कांक्रीट सड़क या डामरीकरण करने पर आम जनता को राहत मिलने की बात कही गई थी। इसके बाद 14 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में हुए समय सीमा की बैठक में कलेक्टर रानू साहू ने संबंधित अधिकारियों को दर्री बराज की जर्जर सड़क को सीमेंट से बनाने के लिए आदेशित किया है। सीमेंट की सड़क बनाये जाने पर भारी वाहनों के आवाजाही से भी इसकी मजबूती बनी रहेगी, जिससे आम जनता का सफर सुगम व आसान हो सकेगा।

26 अगस्त को वायरल किया गया समाचार

ए भाई ज़रा देख के चलो…

कोरबा दर्री बराज की सड़क

है, कहीं हादसा न हो जाए

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 26 अगस्त 2021- पॉवर हब और काले हीरे की धरती कोरबा अपने आप में देेेश में एक अलग पहचान रखता है। ऐसे नामदार जिले की सड़क अपनी दशा पर आंसू बहा रहा है, यहाँ की सड़कों की हालत देखकर लोग कहते हैं ए भाई जरा देख के चलो दुर्घटना हो सकती है।

यहाँ दर्री बराज की सड़क पर अपने दो पहिया चार पहिया वाहन से चलकर देखिए पूरे शरीर का एक्सरसाइज हो जाएगा। साथ ही जिनका स्वाथ्य कमजोर है उनकी हालत गाड़ी के झटकों से और बिगड़ जाती है। इस मार्ग में एक फिट भी बिना गड्ढे की सड़क नही मिलेगी। गड्ढों से बचने के फेर में लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सड़क मरम्मत के लिए विरोध प्रदर्शन के बाद सड़क की गड्ढों को भरने के लिए गिट्टी मुरुम डाला गया। गिट्टी मुरुम के साथ मिट्टी की मात्रा अधिक होने से सड़क की हालत सुधरने की बजाय और गड्ढे बड़ गए बारिश होने पर मुरुम बह गया, कीचड़ के साथ गड्ढों में पानी भर जाता है तो वहीं मौसम साफ होने पर सड़क की मिट्टी धूल का गुबार बनकर उड़ता है। राहगीरों के लिए सड़क पर चलना किसी खतरे से कम नही, सड़क को लेकर लोगों का कहना है कि जिले से बेतहाशा राजस्व सरकार को जाता है इसके बावजूद सड़कों की दशा दयनीय है। बार बार मरम्मत के बजाय आरसीसी या डामरीकरण करने से आम जनता को राहत मिलेगी।