खबर का असर

खबर का असर: करंट प्रवाहित हो रहे विद्युत पोल को सुधारा गया, आम जनता ने ली राहत की सांस

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 19 अगस्त 2021-CGNEWS365.COM की खबर का त्वरित असर हुआ है। हमारे वेब पोर्टल ने बुुुधवार को “करंट प्रवाहित विधुत पोल से मवेशी की मौत, आम जनता पर मंडरा रहा खतरा” शीर्षक से खबर सोशल मीडिया में वायरल किया था। खबर वायरल होते ही बिजली विभाग के कान खड़े हो गए और समस्या का त्वरित निराकरण करते हुए करंट प्रवाहित विधुत पोल को सुधारा गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

दरअसल मामला 15 ब्लॉक कॉलोनी का है जहाँ दशहरा मैदान आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 के समीप लगे ट्रांसफार्मर के साथ विद्युत पोल में करंट प्रवाहित हो रही थी इसकी चपेट में आने एक मवेशी की मौत हो गई थी। खबर वायरल होते ही विधुत विभाग ने मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए करंट प्रवाहित पोल को सुधार दिया। अब इस विधुत पोल से मवेशी और आम जनता पर मंडरा रहा खतरा टल गया है।

इस मामले में जब विधुत विभाग के एक अधिकारी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने करंट प्रवाहित विधुत पोल से मवेशी की मौत को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पोल में करंट नही था, मवेशी की मौत किसी अन्य कारणों से हुई होगी। वहीं पशु मालिक के साथ गौ सेवा व कालोनीवासियों ने बताया कि करंट से ही मवेशियों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों इसी स्थान पर करंट की चपेट में आकर तड़पते हुए मवेशी को डंडे के सहारे से अलग कर जान बचाई गई थी।