आम नागरिकों के लिये देशव्यापी विशेष जागरूकता अभियान के तहत् व्यापक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 18 सितंबर 2021- न्याय मंत्रालय भारत सरकार एवं नालसा नई दिल्ली के दिशा-निर्देश में दिनांक 17.09.2021 को आम नागरिकों को जागरूक करने हेतु देशव्यापी विशेष जागरूकता अभियान संचालित किया जाने के प्रयोजनार्थ जिले के ग्रामीण अंचलों, नगरीय निकाय एवं हाट बाजारों में पैरालीगल वॉलीण्टियर्स के माध्यम से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन मान. जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन पर किया गया।
इसी कड़ी में श्री बी.पी. वर्मा, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा गुगल मीट के माध्यम से ई-प्लेटफार्म मोड पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये कहा गया कि प्रत्येक वाहन मालिक को अपने गाड़ी का बीमा कराया जाना नितांत आवश्यक है, जिससे भविष्य में होने वाले दुर्घटना से व्यक्ति एवं उसके परिवार वालों को लाभ मिलता है, बीमा नहीं रहने से पीड़ित व्यक्तियों को वाहन मालिक के द्वारा भारी-भरकम राशि स्वयं वहन करना पड़ता है। विधिक सेवा योजनाएं तहसील स्तर से लेकर माननीय सर्वाेच्च न्यायालय तक निःशुल्क ली जा सकती है। कोई भी व्यक्ति को किसी भी तरह का समस्या हो तो वे नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 में अपनी समस्या को व्यक्त करते सकते हैं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उक्त समस्या पर त्वरित कार्यवाही करेगी। उक्त कार्यक्रम में डॉ. शिवदयाल पटेल, संयोजक, लीगल लिटरेसी क्लब, शासकीय महाविद्यालय बरपाली, श्री गजेन्द्र तिवारी, छ0ग0 पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षा विद् एवं करियर काउंसलर, श्री वाय.के. तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा एवं उक्त महाविद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल हुये।
श्रीनिवास तिवारी, अपर सत्र न्यायाधीश कोरबा एफ.टी.सी. कोरबा के द्वारा जिला न्यायालय परिसर कोरबा में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में हमर अंगना विषय पर घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण योजना के अंतर्गत महिलाओं के अधिकारों की जानकारी तथा लोक अदालत के लाभों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
आम नागरिकों के लिये देशव्यापी विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत् जिला जेल का भ्रमण श्रीमती वंदना वर्मा, प्रभारी सचिव एवं न्यायिक मजि. कोरबा, के द्वारा किया गया। जिला न्यायालय कोरबा के श्री हरिशचन्द्र मिश्र, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक कोरबा के द्वारा विधि महाविद्यालय कोरबा में ई-मोड के माध्यम से एवं श्री बृजेश कुमार राय, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक कोरबा के द्वारा शासकीय महाविद्यालय कोरबा के प्राध्यापक एवं छात्र -छा.त्राओं को विधिक जानकारी प्रदाय किया गया। उक्त अवसर पर श्री आर0के0 सक्सेना, प्राचार्य, पी.जी. महाविद्यालय कोरबा एवं प्राध्यापकगण एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुये।