rescue

रसोई घर में छिपे कोबरा साँप को बच्चा समझ बैठा खिलौना 

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 21 सितंबर 2021- कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमिटर दूर कुरुडीह गांव के एक मकान में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब महिला ने देखा कि रसोई घर में बैठा नाग सांप को देखकर उनका बच्चा खिलौना समझकर उसके करीब जाकर खड़ा हुआ था, इस खतरनाक मंज़र को देखते ही बिना देर किए महिला ने अपने बच्चे को साप से दूर किया। इसके तुरंत बाद ही घर से बाहर निकलकर आस पास के लोगों को घर में सांप होने की जानकारी दी, पड़ोस में रह रहे सूर्यप्रकाश मरावी ने बिना देरी किए 112 टीम को इसकी जानकारी दी जिसके बाद 112 के सिपाही ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी, उस वक्त सारथी नोनबिर्रा में ही कुछ काम को लेकर पहले से ही मौजूद थे,112 की टीम ने जितेंद्र सारथी को लेने के लिए रवाना हो गई, फिर कुछ देर बाद मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया उस वक्त फन फैलाए बैठा कोबरा फुंकार मार रहा था।

जिसको बड़ी सावधानी से बाहर लाकर डिब्बे में बंद किया गया तब जाकर सभी ने राहत कि सांस ली। साथ ही जितेंद्र सारथी ने लोगों को बताया कि जब भी सांप निकले या सर्पदंश की घटना हो तो 8817534455 पर जानकारी दे सकते हैं, हमारी टीम मदद के लिए हर पल समर्पित रहती हैं, साथ ही जितेंद्र सारथी ने सर्पदंश होने पर झाड़ फूक के चक्कर मे न पड़ते हुए जिला अस्पताल जाने की सलाह दी। अक्सर गावों में सर्प दंश से मौत का कारण झाड़ फूक होता हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने पर सभी ने जितेंद्र सारथी के साथ 112 टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।