अब कोरबा में भी मिलेगी एमआरपी से आधे दाम पर जेनेरिक दवाईयां, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना का किया शुभारंभ
कोरबा(CGNEWS365.COM)/21अक्टूबर 2021- कोरबा सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों को एमआरपी से आधे दाम पर दवाईयां मिलेंगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को कम दाम पर दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से कोरबा के लोगों को दवाईयां एमआरपी रेट से लगभग 55 प्रतिशत कम दाम पर मिलेंगी। इस योजना के शुरू हो जाने से बुखार में काम आने वाले दस रूपए का पैरासिटामॉल अब सिर्फ तीन रूपए 88 पैसे में धनवंतरी मेडिकल स्टोर से मिल सकेगी। इसी प्रकार शारीरिक कमजोरी में काम आने वाले 169 रूपए का मल्टी विटामिन सीरप सिर्फ 64 रूपए में मिलेगा। उल्टी-दस्त होने पर काम आने वाले 18 रूपए का ओआरएस सिर्फ सात रूपए में मिल जाएगा। इस योजना से आम नागरिकों को विशेषकर गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों पर दवाईयों में होने वाले खर्च का बोझ कम होगा तथा उन्हें आधे से कम कीमत पर उच्च क्वालिटी की दवाईयां प्राप्त हो सकेंगी। लोगों को विभिन्न बीमारियों के ईलाज में उपयोगी जरूरी दवाईयों को महंगे दामों पर खरीदने से राहत मिलेगी तथा श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर से रियायती दर पर यह दवाईयां मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, नगर निगम आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल एवं जनप्रतिनिधियों-नागरिकगणों की मौजूदगी में कोरबा शहर के कोसाबाड़ी चौक में स्थित श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत राज्य में 84 दुकानों का शुभारंभ किया। श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना के तहत कोरबा जिले में छह जगहों पर मेडिकल स्टोर्स का संचालन किया जाएगा। कोरबा शहर में दो और शेष चार नगरीय निकायों में एक-एक मेडिकल स्टोर खुलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, विधायक श्री मोहन मरकाम, श्री मोहित राम केरकेट्टा और श्री पुरुषोत्तम कंवर, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी, राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौमिल रंजन चौबे मौजूद रहे।
*मुख्यमंत्री ने होम और ट्रैवल किट का भी किया लोकार्पण -* श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना के शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दवाइयों के होम किट और ट्रैवल किट का लोकार्पण भी किया। यह किट श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में विक्रय के लिए उपलब्ध होंगी। दवाइयों की होम किट की कीमत 691 रुपये है, जो इन मेडिकल स्टोर में 290 रुपये के मूल्य पर तथा ट्रेवल किट जिसकी कीमत 311 रुपये है, वह 130 रुपये में उपलब्ध होगी। इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनेरिक दवाईयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा। इन मेडिकल स्टोरों से मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां 20 ब्रांडेड कंपनी की होंगी, जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी होंगीं।