जनहित में मेडिकल वेण्डरों को रियायती दरों पर उपलब्ध कराई गई दुकानें
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 21 अक्टूबर 2021- लोगों को सस्ते दाम पर दवाईयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना के तहत दुकान संचालन के लिए मेडिकल स्टोर वेंडरों को बेहद मामूली दर पर जमीन उपलब्ध कराई गई है। नगर निगम क्षेत्र में दो रूपए प्रति वर्ग फिट और बाकी नगरीय निकायों में एक रूपए प्रति वर्ग फिट की दर से जमीन उपलब्ध कराई गई है। लोगों को सबसे कम दाम में दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए ऐसे वेण्डरों का चयन किया गया है जो एमआरपी से सबसे कम दाम पर दवाईयां उपलब्ध करा सके। स्टोर पर जेनेरिक दवाईयों के साथ शिशु आहार और वन विभाग द्वारा उत्पादित हर्बल दवाईयां भी उपलब्ध रहेगा। मेडिकल स्टोर पर सर्जिकल आइटम भी उपलब्ध रहेगा। सस्ती दवाईयां उपलब्ध होने से आम नागरिकों पर दवाईयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम होगा। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इस दिशा में ग्रामीण क्षेत्रो के साथ शहरी क्षेत्रों में भी विशेष प्रयास किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना और दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। लोगों को अब सस्ती दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना भी शुरू कर दिया गया है।
*सुधीर को पहले दिन 600 रूपए का हुआ फायदा, धनवंतरी स्टोर से एक हजार रूपए की दवाईयां केवल 400 रूपए में मिली -* मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री धनंवतरी मेडिकल स्टोर योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रजगामार निवासी श्री सुधीर यादव से सीधा संवाद किया। सुधीर को मेडिकल स्टोर खुलने के पहले ही दिन 600 रूपए का फायदा हुआ है। मुख्यमंत्री को सुधीर ने बताया कि जो दवाईयां लेने में उन्हे पहले एक हजार रूपए खर्च करने पड़ते थे, अब वही दवाईयां श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना से केवल 400 रूपए में ही मिल गई। सुधीर ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि दवाईयां लेने में 600 रूपए का शुद्ध बचत हुआ है। बचत हुई यह राशि घर के अन्य जरूरी कामों मे उपयोग आ सकेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सुधीर को कहा कि जिस तरह धनवंतरी स्टोर से आपको लाभ हुआ है, उसी प्रकार सभी लोगों को लाभ हो सके इसके लिए अपने आसपास के सभी लोगो को इस स्टोर के बारे में अवश्य बताएं।