जाँच पड़ताल के दौरान हरियाणा स्वीट्स में मिला अमानक तेल, अधिकारियों ने तुरंत कराया नष्ट
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 28 अक्टूबर 2021- लोगों को साफ़ सुथरा और शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले इसके लिए खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग की टीम दुकानों में सघन जाँच पड़ताल कर रहा है। दुकानों हॉटलों में ग्राहक को बिक्री कर रहे खाद्य पदार्थों की जांच के लिए नमूना लिया जा रहा है।
टीम में शामिल अधिकारियों ने बीते दिनों टी पी नगर स्थित सत्यम बेकर्स से केक का नमूना लिया दुकान में खराब तेल एवं एक्सपायरी पाए गए खाद्य पदार्थ को जाँच के दौरान ही नष्ट कराया। बुधवार को चैतमा स्थित कन्हैया होटल से कलाकंद का नमूना लिया गया, तथा पोड़ी से हरी होटल एवं स्वीट्स से बूंदी लड्डू, नया बस स्टैंड स्थित राज स्वीट्स से पेड़ा, टर्निंग पॉइंट से बेसन लड्डू का नमूना जाँच हेतु लिया गया। इसके साथ ही आज कोरबा शहर के निहारिका क्षेत्र स्थित फर्म संतोष डेयरी से बेसन लड्डू का नमूना जांच हेतु लिया गया एवं हरियाणा स्वीट्स में जांच में खराब पाए गए तेल को मौके पर ही नष्ट कराया गया साथ ही लक्ष्मी डेयरी, न्यू मधु स्वीट्स, गणेश डेयरी राहुल डेयरी की भी जांच कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।