कोरबा न्यूज़

मुख्यमंत्री से आज छ ग विधुत कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारी करेंगे मुलाक़ात

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 12 नवंबर 2021- बिजली कर्मचारियों के बोनस/अनुग्रह राशि भुगतान के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ (फेडरेशन) 01 के प्रतिनिधियों को 12 बवम्बर को भेट हेतु समय दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन पश्चात् प्रथम बार दिपावली पूर्व बिजली कर्मियों को बोनस/अनुग्रह राशि का भुगतान नहीं होने पर फेडरेशन-01 के महासचिव आर.सी.चेट्टी द्वारा 05 नवम्बर 2021 को मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर कर्मचारियों में व्याप्त निराशा की स्थिति से अवगत कर भेंट हेतु समय दिए जाने का आग्रह किया गया था। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा संगठन प्रतिनिधियों को 12 नवम्बर को भेंट हेतु समय दिया गया है।

उक्त जानकारी महासचिव आर.सी. चेट्टी नेे जानकारी देते हुए बताया कि 12 नवम्बर को फेडरेशन का प्रतिनिधि मण्डल फेडरेशन के प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर बोनस/अनुग्रह राशि भुगतान हेतु कम्पनी प्रबंधन को आदेश दिए जाने निवेदन करेगा। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि कांग्रेस के घोषणा पत्र अनुसार विद्युत कम्पनी के एकीकरण पर शीघ्र विचार करने का भी आग्रह करेगा।