protest

बीवी बच्चों के साथ संयंत्र के मुख्य द्वार पर ठेका श्रमिक दे रहे धरना

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 06 दिसंबर 2021- कोरबा जिले के दर्री क्षेत्र स्थित एचटीपीपी 500 मेगावाट पॉवर प्लांट के सीएचपी 1 में कार्यरत दर्जनों ठेका श्रमिकों को बुधवार सुबह काम से निकाल दिया गया है। काम से निकाले जाने के पांचवे दिन ठेका श्रमिक अपने बीवी बच्चों के साथ संयंत्र के मुख्य द्वार पर सुबह 7 बजे से प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

काम मे वापस लेने की मांग को लेकर ठेका श्रमिक अपने  परिवार के साथ संयंत्र के मुख्य द्वार पर धरना दे रहे हैं इस धरना प्रदर्शन के बाद भी एचटीपीपी प्रबंधन निकाले गए सभी ठेका मजदूरों को काम में वापस नही लिया जाता है तो मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी।

आंदोलन में मजदूरों का साथ दे रहे छत्तीसगढ़ विधुत कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रबंधन अपने अड़ियल रवैये से बाज नही आता है तो मंगलवार 7 दिसंबर को वृहद रूप आंदोलन करते हुए मजदूरों को काम मे वापस लिए जाने की मांग करेंगे।