विकासखंड कोरबा में युवा महोत्सव के अंतर्गत खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न, 500 प्रतिभागी हुए शामिल
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 09 दिसंबर 2021-
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में विकासखंड युवा महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम के विभिन्न विधाएं एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो ,, भंवरा एवं फुगड़ी स्पर्धा विद्युत गृह क्रमांक 1 कोरबा में 7 एवं 8 दिसंबर को सम्पन्न हुआ जिसमें 500 प्रतिभागी शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरेश कुमार जनपद पंचायत अध्यक्ष कोरबा रही, अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी पी मिश्रा जनपद पंचायत कोरबा ने की, विशिष्ट अतिथि नंदकुमार कंवर एवं अंशु महिलांगे के विशिष्ट आतिथ्य में समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कबड्डी बालक वर्ग 15 से 40 वर्ष प्रथम कोरबा टाउन दल कबड्डी बालिका बजरंग दल बेला कछार खो खो प्रथम बालाकुमार विद्युत गृह क्रमांक 1 खो-खो बालिका में बालिका गृह विद्यालय कोरबा इसी प्रकार 40 से ऊपर वर्ग में कबड्डी पुरुष बेला कछार बाल्को महिला वर्ग में रानी दुर्गावती समूह कोरबा इसी प्रकार खो-खो महिला में रानी लक्ष्मीबाई दल कोरबा खो-खो पुरुष वर्ग में बेला कछार वालको रही। आगामी 13 दिसंबर को जिला स्तरीय स्पर्धा में कोरबा विकासखंड से 150 महिला पुरुष प्रतिभागी शामिल होंगे।
इस अवसर पर कमलेश कुमार कंवर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, राम कपूर कुर्रे बीआरसी, अनिल रातरे बीआरसी ,विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी केआर टंडन, क्रीडा शिक्षक अनूप राय, चंद्रकांत पांडे ,सावित्री जायसवाल, राम नारायण, शंकर सुमन गोपाल ,गोपाल दास ,नैतिक दास ,मानेकर करंगा ,कौशल सोनवानी, राजेश पांडे ,सांस्कृतिक मंडल वालको श्री व्यास नारायण सिंह, जयपाल सिंह, प्राचार्य डॉ सुरेश रातरे, प्राचार्य चंदना पाल, अलका फिलिप्स, मंजू तिवारी ,घनश्याम श्रीवास, नीलम शर्मा ,अश्वनी चतुर्वेदी, श्री श्रीवास्तव प्राचार्य, सत्य ज्योति महिलांगे, हरदेव कुर्रे, सुनील देवांगन ,सत्येंद्र साहू, उमेंद्र ,प्रदीप चौहान, विनोद संडे , परमेश्वर गोस्वामी, परमेश्वर बंजारे, सतीश भारद्वाज, धीरज आर्य, आदि के विशेष सहयोग रहाा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जी पी मिश्रा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, जिला खेल अधिकारी आरके साहू के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।