Crime

ठगी का फरार आरोपी एसईसीएल का डिप्टी मैनेजर उड़ीसा से गिरफ्तार

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 28 दिसंबर 2021- ठगी के फरार आरोपी एसईसीएल सिंघाली के भूमिगत खदान के तत्कालिक डिप्टी मैनेजर सर्वे दलवीर सिंह राजपूत को बांकीमोंगरा पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी 5 साल से फरार था

मजदूरों की भुगतान राशि लाखों रुपए धोखाधड़ी कर हड़प लेने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2016 में शारदा विहार कोरबा में रहने वाले संतोष कुमार शर्मा ने बांकीमोंगरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया था कि एसईसीएल सिंघाली के भूमिगत खदान के तत्कालीन डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager SECL) सर्वे दलवीर सिंह राजपूत के कहने पर काम कराने मजदूरों को लगाया था। खान अधिकारी जितेन्द्र मिश्रा व सब एरिया अधिकारी के. रामाकृष्णा और ठेकेदार गजेन्द्र सिंह के साथ मिलकर ठगी कर मजदूरों की भुगतान राशि 18 लाख रुपए धोखाधड़ी कर हड़प लिया गया। मामले में पुलिस ने धारा 420, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की। मामले के फरार आरोपी डिप्टी मैनेजर सर्वे दलवीर सिंह निवासी गजरा को पुलिस ने उड़ीसा के अंगुल जिले से पकड़ा गया है।