6 क्रॉसिंगों पर अंडरब्रिज बनाने का प्रस्ताव, 2 पर होगा काम शुरू, एक माह में CG एक्सप्रेस होगी नियमित: जीएम
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 05 फरवरी 2021- वार्षिक निरीक्षण पर शुक्रवार को कोरबा पहुंचे जीएम आलोक कुमार ने कहा कि यहां 6 क्रॉसिंगों पर अंडरब्रिज बनाने का प्रस्ताव है। इनमें से 2 क्रॉसिंग सुनालिया और इमलीडुग्गु पर हम काम शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि एक माह में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को हम नियमित चलाने की स्थिति में आ गए। हैं। इसका लाभ यात्रियों को मिलने लगेगा, लेकिन उन्होंने गेवरारोड इतवारी के बीच चलने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जो वापसी में बिलासपुर में समाप्त हो जाती हैं, इन्हें कोरबा तक लाने के सवाल को उन्होंने अनसुना कर दिया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर के जीएम आलोक कुमार शुक्रवार को विशेष सेलून से कोरबा पहुंचे थे। उनके साथ डेढ़ सौ से अधिक रेलवे के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम थी। जीएम कुमार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्थित बीआईपी रूम पहुंचे, जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों व कई संगठनों के लोगों से मिलकर यात्री सुविधाओं से जुड़ी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक जवाब दिया। तय समय पर कोरबा पहुंचने के बाद भी उन्होंने मिलने वालों को पर्याप्त समय दिया। करीब सवा 11 बजे तक लोगों से मिलने के बाद पूर्व से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार इंस्पेक्शन शुरू किए। उनके साथ डीआरएम आलोक सहाय, वाणिज्य विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, परिचालन, यांत्रिकी सहित अन्य विभागों के प्रमुख भी मौजूद थे।
संतोष दीवान- 8319498938