Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

कटघोरा वनमंडल के केंदई परिक्षेत्र में हाथियों की यह तीसरी मौत, ग्रामीणों ने कहा- सूचना के बाद भी अभी तक नहीं पहुंचा वन अमला युंका पालीतानाखार अध्यक्ष ने की डीएफओ पर कार्यवाही की मांग

कोरबा। केंदई वन परिक्षेत्र के लमना बीट में तालाब में डूबने से हाथी के करीब एक माह के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद से हाथियों के झुंड ने तालाब के आसपास डेरा जमाया हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को सूचना दे दी गई है। मगर वन अमला अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है। कटघोरा वनमंडल के केंदई परिक्षेत्र में हाथियों की यह तीसरी मौत है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि दर्जनों एनीकट व स्टॉपडेम बनाए गए हैं लेकिन यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। इस वजह से हाथियों का झुंड पानी पीने बांगो बांध के डूबान क्षेत्र या जंगल से लगे तालाब की ओर रूख करते हैं। मामले की पुष्टि के लिए कटघोरा वनमंडल के डीएफओ शमा फारूखी से संपर्क करने पर मोबाइल रिसीव नहीं करने से चर्चा नहीं हो पायी।

मामले को लेकर पालीतानाखार युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि कशयप ने डीएफओ को भ्रष्टाचारी बताते हुये कहा की सिर्फ हाथी बच्चे की मौत की जिम्मेदारी डीएफओ की है युवा कांग्रेस नै मांग की है डीएफओ और रेंजर को त्तकाल निलंबित किया जाये