Covid 19Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़धर्मब्रेकिंग न्यूज़शिक्षासियासतस्वास्थ्य

कटघोरा-विधायक पुरूषोत्तम कंवर आज करेगे क्षेत्र मे ग्राम पंचायतो के विकास कार्यो का भुमि पुजन विधायक प्रतिनिधि शेख इशितयाक ने दी जानकारी इन ग्रामों मे होगा भुमि पुजन पढे पुरी खबर…..

कटघोरा – विधायक पुरूषोत्तम कंवर का क्षेत्र मे धुआं धार दौरा जारी है कोरोना काल के बाद विधायक अपने क्षेत्र लगातार विकास कार्यो का भुमि पुजन कर रहे है विधायक प्रतिनिधि शेख इशितयाक ने बताया की आज विधायक जनपद कटघोरा के ग्राम पंचायत जवाली मे 01 बजे ग्राम पंचायत कोलिहामुडा मे 02 बजे ग्राम पंचायत चाकाबुडा मे 03 बजे ग्राम पंचायत कसाईपाली मे 04 बजे देव गांव मे 05 बजे ग्राम पंचायत रंजना मे 06 बजे ग्राम पंचायत बतारी मे 07 बजे करोडो के विकास कार्य का भुमि पुजन करेंगे और क्षेत्र की जनता के मांग अनुरूप अन्य विकास कार्य की स्वीकृति करेगे विधायक प्रतिनिधि शेख इशितयाक ने बताया की कटघोरा विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग सुतर्रा से रंजना तक 05 मीटर चौडी सडक निर्माण की स्वकृति हो गई है और निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है क्षेत्र मे चौडी सडको के लिये  विधायक ने  15 सडको की स्वकृति के लिये मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को दिया है जिसमे मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुये सभी 15 सडको को बजट मे शामिल किया है ।

विधायक पुरूषोत्तम कंवर कटघोरा जल आवर्धन योजना को जल्द पुरा करने के निर्देश दिये है आम जनता को राहत देने हर संभव प्रयास किया जा रहा है