govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कांग्रेस कार्यालय मरवाही में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाया गया..

मरवाही कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाया गया

मरवाही : मरवाही कांग्रेस कार्यालय में मोहनदास करमचंद गांधी की पुण्यतिथि मनाया गया ‘ हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है। 1948 में गांधी जी की नाथूराम गोडसे द्वारा प्रार्थना सभा में जाते हुए हत्या कर दी गई थी। गोडसे ने उन्हें नजदीक से तीन गोलियां मारी थीं। गांधी जी को को 1915 के आसपास मरणोपरांत ‘महात्मा’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था। संस्कृत में महात्मा का मतलब ‘महान आत्मा’ होता है।कांग्रेस कार्यालय में जिला के नेताओं ने अपने अपने वक्ताओं में बापू को याद किये मोहन शुक्ला नारायण शर्मा राकेश मसीह वीरेंद्र सिंह बघेल बेचूसिह अहिरेस याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका में एक वकील थे। नस्लभेद की एक घटना ने उन्हें भारत वापस आने पर मजबूर किया। यहां आकर वे एक सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता बन गए। उन्हें अंग्रेजों से भारत को आजादी दिलाने के लिए याद किया जाता है। उन्हें सत्य और अहिंसा की नीति के लिए भी जाना जाता है।गांधी जी सैकड़ो आंदोलन किये ‘ और हमेशा सत्य अहिंसा की मार्ग पर चलने का रास्ता सब को दिखाये गांधी जी की प्रतिमा में पुष्प चढ़ाकर सभी कांग्रेसी नेताओं ने उनको याद किये कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी मोहन शुक्ला ब्लाक अध्यक्ष बेचूसिंह अहिरेस जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस नारायण शर्मा जिला महामंत्री राकेश मसीह जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल जिला सचिव राजेन्द्र ताम्रकार ब्लाक उपाध्यक्ष नारायण श्रीवास सहित कांग्रेसी उपस्थित थे !