जूते के अंदर छुपा बैठा था नाग का बच्चा, हो सकता था बड़ा हादसा।
जूते के अंदर छुपा बैठा था नाग का बच्चा, हो सकता था बड़ा हादसा।
मौसम के बदलते ही क्षेत्रों में दिखने लगे जमीन में चलने वाले मौत जहा अभी बारिश को काफी समय है पर अभी से सर्प इतने मात्रा में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निकलने लगे हैं जो एक डर के साथ सोच का विषय भी हैं बीती रात्रि समय लगभग 11.45 बज रहे थे उसी समय खर्मोरा इंडस्ट्रीयल एरिया में एक व्यक्ति के घर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब बरामदे में रखें जूते जमाते समय एक जूते मे से एक बेबी कोबरा निकल के खड़ा हो गया वो कुछ समझ पाते कि घर के अंदर भाग खड़े हुए डरे सहमे परिवार ने तुंरत स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी जिस पर उन्होंने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही तब तक उस पर नजर रखने के लिए कहा, जितेंद्र सारथी उस व्यक्ति के घर पहुंचे फिर उस जूते के अंदर बैठे बेबी कोबरा को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया साथ ही घर वालो को उसकी जानकारी दी, जितेंद्र सारथी ने बताया कि गलती से भी उस जूते को पहनने के लिए अपना पैर अंदर डाला होता वो सर्प दंश का शिकार हो जाता समय रहते देख लिया जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया साथ ही जितेंद्र ने ये भी बताया कि एक दिन में उनकी पूरी टीम ने 7 रेस्क्यू किया जिसमें indian cobra, Rat snake,checkered killback और sand boa प्रजाति के सर्प रविशंकर नगर,ट्रांसपोर्ट नगर, रताखार, दादर, खरमोरा, सुभाष ब्लॉक, भैसमा क्षेत्रों से मिले, जिसमे से एक सर्प ने किचन में काम कर रही एक महिला के पैर में काट लिया था जिस पर वो लोग बहुत घबरा गए थे फिर जितेंद्र सारथी ने बताया ये बिना जहर वाला सर्प हैं घबराने की जरूरत नहीं कुछ नहीं होगा तब उन्होंने राहत की सांस ली,जहा एक तरफ इतने सर्प निकल रहे वहीं स्नेक रेस्क्यू टीम का काम बढ़ते जा रहा और लगातार अपनी सेवाए शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में दे रहे, जितेंद्र सारथी ने बताया कि बारिश के मौसम की तैयारी उन्होंने अभी से करना चालू कर दिया क्यों की उस समय बहुत अधिक मात्रा में सर्प निकलते हैं, जितेंद्र सारथी ने वन विभाग के साथ जिला प्रशासन से भी सहयोग कि मांग कि जिस पर उनको ओर उनकी टीम को काम करने मे आसानी हो और रेस्क्यू टीम सर्प के साथ लोगों को जान बचा सके ताकि कोई भी जन हानि न हो साथ ही पर्यावरण का संतुलन बना रहे।
मौसम के बदलते ही क्षेत्रों में दिखने लगे जमीन में चलने वाले मौत जहा अभी बारिश को काफी समय है पर अभी से सर्प इतने मात्रा में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निकलने लगे हैं जो एक डर के साथ सोच का विषय भी हैं बीती रात्रि समय लगभग 11.45 बज रहे थे उसी समय खर्मोरा इंडस्ट्रीयल एरिया में एक व्यक्ति के घर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब बरामदे में रखें जूते जमाते समय एक जूते मे से एक बेबी कोबरा निकल के खड़ा हो गया वो कुछ समझ पाते कि घर के अंदर भाग खड़े हुए डरे सहमे परिवार ने तुंरत स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी जिस पर उन्होंने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही तब तक उस पर नजर रखने के लिए कहा, जितेंद्र सारथी उस व्यक्ति के घर पहुंचे फिर उस जूते के अंदर बैठे बेबी कोबरा को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया साथ ही घर वालो को उसकी जानकारी दी, जितेंद्र सारथी ने बताया कि गलती से भी उस जूते को पहनने के लिए अपना पैर अंदर डाला होता वो सर्प दंश का शिकार हो जाता समय रहते देख लिया जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया साथ ही जितेंद्र ने ये भी बताया कि एक दिन में उनकी पूरी टीम ने 7 रेस्क्यू किया जिसमें indian cobra, Rat snake,checkered killback और sand boa प्रजाति के सर्प रविशंकर नगर,ट्रांसपोर्ट नगर, रताखार, दादर, खरमोरा, सुभाष ब्लॉक, भैसमा क्षेत्रों से मिले, जिसमे से एक सर्प ने किचन में काम कर रही एक महिला के पैर में काट लिया था जिस पर वो लोग बहुत घबरा गए थे फिर जितेंद्र सारथी ने बताया ये बिना जहर वाला सर्प हैं घबराने की जरूरत नहीं कुछ नहीं होगा तब उन्होंने राहत की सांस ली,जहा एक तरफ इतने सर्प निकल रहे वहीं स्नेक रेस्क्यू टीम का काम बढ़ते जा रहा और लगातार अपनी सेवाए शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में दे रहे, जितेंद्र सारथी ने बताया कि बारिश के मौसम की तैयारी उन्होंने अभी से करना चालू कर दिया क्यों की उस समय बहुत अधिक मात्रा में सर्प निकलते हैं, जितेंद्र सारथी ने वन विभाग के साथ जिला प्रशासन से भी सहयोग कि मांग कि जिस पर उनको ओर उनकी टीम को काम करने मे आसानी हो और रेस्क्यू टीम सर्प के साथ लोगों को जान बचा सके ताकि कोई भी जन हानि न हो साथ ही पर्यावरण का संतुलन बना रहे।