govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

बैंक कैशियर से स्कूटी, 15 लाख रु. लूटे:दुर्ग में इंडियन बैंक कर्मी ने मेन ब्रांच से निकालकर डिक्की में रखे रुपए, 3 लुटेरों ने पिस्तौल टिका स्कूटी सहित लूट लिए..

छत्तीसगढ़ : इंडियन बैंक कसारीडीह ब्रांच के कैशियर और हेड क्लर्क के साथ बुधवार को 15 लाख की लूट हो गई। पल्सर सवार तीन आरोपियों ने पिस्टलनुमा हथियार लगाकर उसे स्कूटी से उतार दिया और स्कूटी सहित फरार हो गए। उन्हें पता था कि कैशियर ने स्कूटी के अंदर 15 लाख रुपए रखे हैं। घटना के बाद पीड़ित बैंककर्मी ने पुलिस और बैंक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मोहन नगर टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि कसारीडीह ब्रांच के हेड क्लर्क राहुल चौहान (35 वर्ष) बुधवार सुबह 10 बजे इंडियन बैंक दुर्ग की मुख्य शाखा में कैश लेने गया था। उसने वहां से 15 लाख रुपए निकाले और स्कूटी की डिक्की में डालकर कसारीडीह ब्रांच के लिए निकला। जैसे ही राहुल पोलसायपारा के पास लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास पहुंचा पीछे से काले रंग की पल्सर बाइक से तीन युवक पहुंचे और राहुल को रोक लिया। राहुल कुछ समझ पाता उन लोगों ने उसके पीछे से पिस्टलनुमा हथियार लगा दिया। इससे राहुल काफी डर गया। उन लोगों ने उसे स्कूटी से उतार दिया। इसके बाद उनका एक साथी स्कूटी लेकर भाग गया। पीछे से पल्सर सवार भी फरार हो गए। फिर राहुल ने आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया और डायल 112 में फोन कर लूट की जानकारी दी।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे पल्सर सवार आरोपी व पीड़ित।

बाहरी गिरोह होने की आशंका, बैंक की लापरवाही सामने आई

पुलिस के मुताबिक लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह बाहरी है। यह गिरोह त्योहारी सीजन में अपनी सक्रियता को बढ़ाता है और छोटे बैंकों को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस के मुताबिक इंडियन बैंक की छोटी शाखाओं का कलेक्शन हर दिन शाम को दुर्ग की मुख्य ब्रांच में जमा होता है। अगले दिन सुबह वही कैश बैंक कर्मचारियों द्वारा फिर से अपनी-अपनी ब्रांच बिना किसी सिक्योरिटी के ले जाया जाता है। कसारीडीह ब्रांच के राहुल चौहान भी इसी तरह अपनी ब्रांच का पैसा लेने हर दिन मुख्य ब्रांच जाते थे। इतनी मात्रा में कैश ले जाने के लिए वह स्कूटी के डिक्की का उपयोग करते थे। पुलिस का कहना है कि यदि बैंक के पास खुद की सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे तो उन्हें कैश लाने ले जाने के समय की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को देने थी।