लकड़ी के ढेर में छिपा बैठा था विशाल काय नाग… लकड़ी हटाने के दर्बियान हों सकता था बड़ा हादसा।
लकड़ी के ढेर में छिपा बैठा था विशाल काय नाग… लकड़ी हटाने के दर्बियान हों सकता था बड़ा हादसा।
जिले में लगातार सांप निकल रहे हैं वही उसको रेस्क्यू करने का काम वन विभाग के साथ स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी लगातार बचाने का काम कर रहे, जिले में जहा लोग कोरोना से डरे हुए हैं वही दूसरी ओर जमीन में रेंगने वाली मौत से भी लोग आए दिन जूझ रहे, दादर से लगे धेलवाड़ीह बस्ती में निवासी किशन बघेल के परिवार वाले सर्प दंश का शिकार होते होते बच गए, बाड़ी मे रखी लकड़ी के ढेर में से कुछ लकड़ी उठाने वाले ही थे की उसमे से विशाल काय कोबरा सांप निकल आया जिसे देख घर वालों में चीख पुकार मच गई जिसके बाद किशन बघेल ने तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी फिर वन विभाग के साथ जितेंद्र मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया लकड़ी का ढेर अधिक होने की वजह से एक घंटे लग गए जिसके बाद कोबरा सांप को सकुशल रेस्क्यू कर डिब्बे में रखा फिर लोगों को सांप के बारे में जानकारी दी , सांप को सकुशल पकड़े जाने के बाद घर वालों ने राहत की सांस ली, फिर उसे सुरक्षित जंगल में जाकर छोड़ दिया गया, रेस्क्यू टीम को अपनी सुरक्षा भी करनी होंगी लगातार अलग अलग क्षेत्रों से कॉल आने पर वाहा अपनी सेवाएं देने पहोच जाते हैं जो निश्चित ही काबिले तारीफ हैं पर वो लोग भी कोरॉना के चपेट में आ सकते हैं अपनी ज़िन्दगी को खतरे में डाल के लोगों की जान बचाने में लगातार जितेन्द्र सारथी और उनकी टीम काम कर रही हैं पिछले वर्ष भी कोरोना काल में स्नेक रेस्क्यू टीम में अपनी सेवाए निरंतर चालू रखा था।