Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपादेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

अजगर को बांध कर रखा गया ट्रैक्टर से, जितेंद्र सारथी ने गांव वालों को समझाते हुए, उसको बंधक से मुक्त कराया।

*अजगर को बांध कर रखा गया ट्रैक्टर से, जितेंद्र सारथी ने गांव वालों को समझाते हुए, उसको बंधक से मुक्त कराया।*

ढेलवाड़ीह में सुबह कुछ लोगों ने अजगर साप को घर की ओर आते देख सकते में आ गए , जिसके तुरन्त बाद कुछ लोगों ने डर के कारण अजगर को रस्सी में फसा कर पास में खड़े ट्रैक्टर ट्राली में बांध दिया, लोगों का कहना था बच्चे लोगों को शिकार न बना ले उसके डर से गांव वालों ने उसके रस्सी से बांध दिया, जिसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी जिसके तुरन्त बाद जितेंद्र अपने टीम के सदस्य, राजू, मोंटू और अरुण के साथ गांव पहुंचे और लोगों की समझाया कि साप को इस तरह बांधने से उसकी सास नली बन्द हो सकती हैं जिसके कारण साप की मौत भी हो सकती थीं, अच्छी बात ये रही की साप को बंधक से मुक्त करा कर जंगल में छोड़ दिया गया।