Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

9 अगस्त 2021 को भारतीय युवा कांग्रेस का 61 वा स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 9 अगस्त 2021 जिला मुख्यालय घंटाघर कोरबा पर झंडा वंदन किया गया।

भारतीय युवा कांग्रेस 61 वां स्थापना दिवस 9 अगस्त 2021

9 अगस्त 2021 को भारतीय युवा कांग्रेस का 61 वा स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 9 अगस्त 2021 जिला मुख्यालय घंटाघर कोरबा पर झंडा वंदन किया गया।
*जहाँ शपथ ग्रहण किया गया एवं युवा कांग्रेस संगठन के उद्दश्यों जा अनुसरण करते हुए आगामी समय में संगठन की मजबूती के लिये करबद्ध हुए।*
*जहाँ मुख्य रूप से उपस्थित रही कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष श्रीमति सपना चौहान जी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया! इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और कहा की युवा कांग्रेस वर्षों से कांग्रेस की रीति नीति क़े साथ समन्वय का कार्य करती है एवं समाज क़े हर क्षेत्र में पूरी ऊर्जा क़े साथ युवाओं क़े स्वाभिमान क़े लिए तत्पर रहती है साथ ही साथ उन्होंने प्रदेश एवं देश क़े सभी युवाओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। युवा नेता शाहनवाज खान ने भी अपने विचार रखते हुए युवाओं को संगठन एवं हर क्षेत्र में उत्साह क़े साथ सामाजिक कार्यों क़े लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष शहजाद आलम , जिला महासचिव नरेन्द्र यादव,क्षितिज गोस्वामी, विवेक श्रीवास, कोरबा विधानसभा अध्यक्ष बृजभूषण प्रसाद,मोनू कुरेसी, अमित सिंह, अंकित श्रीवास्तव, ओम पटेल, मेहताब अली,राज पटेल राजेश यादव इत्यादि कार्यकर्त्ता पदाधिकारी उपस्थित हुए।*