Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरमनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

एक समय में दो पीड़ित व्यक्तियों को मौके पे अस्पताल पहुचाया गया इस त्वरित कार्यवाही को लेकर दोनों पीड़ित व्यक्ति के परिवारों ने DIAL 112 और पुलिस विभाग को दिया धन्यवाद, एवम अस्पताल स्टाफ़ के कार्य की सराहना

Location –
*बांगो कोबरा* *2*
Event Number – *MKB* 23-08-2021/ *18* ( *KRB* )
Event Time –
*10:23*
Event Location –
*बनिया* ( चोटिया )
*एवम*
Event Number – *MKB* 23-08-21/ *19* *(KRB)*
Event Time – *10:55*
Event location – कट मोरगा ( मड़ई )
थाना – बांगो
जिला – कोरबा ( छ. ग. )
*ERV* स्टाफ – आरक्षक *171 भरत यादव*
चालक – *नागेन्द्र गुप्ता*
*विवरण* –
C4 रायपुर से सूचना मिली कि ग्राम – बनिया में एक 15 साल के लड़के को सांप ने काट लिया है सूचना मिलते ही तत्काल बांगो कोबरा 2 रवाना होकर दिए पते पर ग्राम – बनिया पहुँचा सांप काटे व्यक्ति को तत्काल हमारे ERV में उसके परिजन के साथ बैठाया और हॉस्पिटल के लिए रवाना होकर आ ही रहे थे कि रास्ते मे एक और इवेंट प्राप्त हुआ *MKB 23-08-2021/19* जो पेंडिंग में था औऱ मामला CRITICAL था
जिस कारण हमारे द्वारा इस कॉलर को भी संपर्क किया गया कॉलर ने बताई की ग्राम – *कट* *मोरगा* ( *मड़ाई* ) के पास एक बहादुर नाम के व्यक्ति को किसी व्यक्ति ने धारदार हथियार से गले के आसपास कान के नीचे मार दिया है हथियार शरीर मे घुस जाने के कारण काफी मात्रा में खून बह रहा है। इसलिये हमारे द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए एवम इवेंट मार्ग एक ही होने के कारण उसके घटना स्थल पर भी तत्काल पहुँचा जहाँ देखा कि वह *पीड़ित व्यक्ति खूंन से सना* *हुआ लतपथ* था जिसे तत्काल हमारे द्वारा ERV में उसके परिजन के साथ बैठाया गया और देरी नही करते हुए वहाँ से तत्काल रवाना हुआ *मौका रहते हुए हमने दोनो को सही समय पर अस्पताल* पहुचाया जिससे दोनों व्यक्तियों की जान बच पायी । *इस तरह से हमने पेंडिंग इवेंट को भी एक साथ एक TIME में दोनों EVENT के पीड़ित व्यक्तियों को मौके पे अस्पताल पहुचाया हमारी इस त्वरित कार्यवाही को लेकर दोनों पीड़ित व्यक्ति के परिवार वालो ने *DIAL 112* और *पुलिस विभाग* को बहुत – बहुत धन्यवाद किया, एवम अस्पताल स्टाफ़ ने हमारे कार्य को सराहना की ।