Covid 19Uncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारवीडियोशिक्षासियासतस्वास्थ्य

ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो नाबालिक बच्चों को 24 घंटे के भीतर उनके परिवार से मिलवाया

 

*ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो नाबालिक बच्चों को 24 घंटे के भीतर उनके परिवार से मिलवाया*

 

*पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में गुम बालक/ बालिकाओं के बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 829/ 21 धारा 363 भा द वि के प्रकरण में दिनांक 3-9- 2021 को श्रीमती रेखा कोसले थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 2-9 -2021 को इनके दो पुत्र 12 वर्ष एवं 7 वर्ष के बिना बताए घर से कहीं चले गए हैं की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोज राम पटेल को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री सनत सोनवानी के नेतृत्व में गुम बच्चों की पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों बच्चों को राता खार बाईपास रोड में घूमते हुए मिलने पर तत्काल थाना लाकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों अपने खोए पुत्रों को प्राप्त करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किए हैं।

*उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक श्री सनत सोनवानी के नेतृत्व में स. उ. नि. गणेशराम महिलंगे सक्रिय भूमिका रही।*