Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदेश – विदेशधर्मबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

जनपद महाराजगंज पुरंदरपुर थाना ब्लॉक लक्ष्मीपुर मैं फिर से एक महिला अपने इंसाफ के लिए भटकने के लिए हुई मजबूर

लोकेशन उत्तर प्रदेश
जनपद महाराजगंज पुरंदरपुर थाना ब्लॉक लक्ष्मीपुर मैं फिर से एक महिला अपने इंसाफ के लिए भटकने के लिए हुई मजबूर

महाराजगंज जिले के थाना पुरंदरपुर ब्लॉक लक्ष्मीपुर में शारदा पत्नी सिकंदर नाम की महिला ग्राम मानी तलाब भोतहा की निवासी है जो कि लगभग 8 माह पूर्व जनवरी में इस महिला के साथ गांव के नगीना राजभर ने रात्र में यह महिला सोच के लिए गई थी अंधेरे का फायदा उठाते हुए इसके साथ जबरन बलात्कार उसके बाद इस महिला के पति सिकंदर ने काफी देर होने की वजह से जब खोजने लगे तो उन्होंने देखा कि सिकंदर उनकी पत्नी के साथ जबरन बलात्कार कर रहा था ऐसी अवस्था में पुलिस को सूचना दी गई पुरंदरपुर थाना मैं दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता इस प्रकार किया गया की सिकंदर जो पहले इनके पति थे वह इन्हें रखने से इंकार कर दिए और नगीना राजभर के साथ सात शारदा जो सिकंदर की पत्नी पहले थी इनको सुपुर्द किया गया कुछ समय बीतने के बाद लगभग 10 दिन बाद नगीना वह उसके सुदामा लोगों ने मिलकर मारे पीते और इस महिला को मैंके छोड़ इस महिला का कहना है वर्तमान प्रधान नरेंद्र यादव की साजिश है और नगीना उसके बाद पूना चला गया यह महिला ऐसा का कहना है अब यह महिला लगभग 8 महीने से अपने मायके में रह रहे थे पागल हो गई है और पुरंदरपुर थाने का चक्कर लगा लगा कर थक चुकी है अभी हम महिला कह रही है मैं सामूहिक चांदी दूंगी अपनी अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो क्योंकि मामला पुलिस के संज्ञान में है आखिर किसके इशारे पर पुलिस नॉन हैं क्यों कार्यवाही नहीं की जा रही है नगीना राजभर पुत्र सुदामा के ऊपर पुरंदरपुर पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम जहां पर एक तरफ उत्तर प्रदेश माननीय योगी आदित्यनाथ जी का निर्देश महिला सुरक्षा की की जा रही है वहीं पर उत्तर प्रदेश जनपद महाराजगंज में आए दिन महिलाओं के साथ शोषण किया जा रहा है आखिर प्रशासन क्यों मौन है इन अपराधियों के ऊपर कब प्रशासन का चाबुक चलेगा

क्राइम ब्यूरो महाराजगंज से एम.के खान की खास रिपोर्ट