*युवती के साथ शारीरिक शोषण करने व शादी से इंकार करने वाले आरोपी को रामपुर थाना ने किया 24 घंटे में गिरफ्तार
प्रार्थीया द्वारा दिनांक 08.09.2021 को चौकी रामपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पोडीबहार में आर्टीफिशियल गहने जेवर की दुकान चलाती है।
वर्ष 2018 में अक्टूबर-नवम्बर में पीड़िता के घर के नीचले तल पर किराये में रहने वाले जितेन्द्र पटेल से इसकी जान पहचान होने से बातचीत होने लगी आरोपी ने पीड़ित के साथ शादी करने की बात कहकर दिनांक 01.01.2019 से दिनांक 25.08.2021 तक लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा और पीड़िता द्वारा शादी की बात कहने पर आरोपी द्वारा शादी करने से इंकार कर दिया गया, प्रार्थीया की लिखित रिपोर्ट पर चौकी रामपुर में अपराध क. 877/2021 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर,नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू को हालात से अवगत कराने पर वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तथा थाना प्रभारी कोतवाली सनत सोनवानी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रामपुर उप निरी.मयंक मिश्रा के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित की गई, प्रकरण की कायमी के बाद रामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के भीतर आज दिनांक 09.09.2021 को आरोपी जितेन्द्र पटेल पिता कन्हैया लाल पटेल उम्र 27 वर्ष सा. काशीडीह थाना चन्द्रपुर जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर,आर. गुनाराम सिन्हा,आर. सुशील यादव,आर. कृष्णा पटेल,आर. गगन जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।