मुखबिर की सूचना मिलने से नशा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार कुसमुंडा पुलिस ने युवाओं से अपील की कि नशीली दवाओं की खरीदी बिक्री से बचें
.
. कोरबा_मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.09.2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़के सीआईएसएफ कैंटीन विकास नगर के पास आम रोड में मनोत्तेजक पदार्थ नशीली दवाईयां रखकर बिक्री कर रहे है कि इस सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर थाना कुसमुण्डा प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम सउनि रफीक खान आरक्षक महेन्द्र चंद्रा, सुनील जोशी, संजय तिवारी व खगेश्वर साहू के साथ घटनास्थल विकासनगर सीआईएसएफ कैंटीन के पास जाकर घेराबंदी किये जो दो लड़के अपने अपने मोटर सायकल के साथ संदिग्ध हालत में मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम मोहन राजपूत ऊर्फ छोटू पिता स्व. ओमप्रकाश उम्र 20 वर्ष सर्वमंगलानगर दुरपा व मनीष कौशिक पिता अशोक कौशिक उम्र 22 वर्ष निवासी वैशालीनगर कुसमुण्डा का होना बताये जिनकी तलाशी लेने पर मोहन राजपूत ऊर्फ छोटू के पास से 4 स्ट्रीप एवं 2 स्ट्रीप अलग अलग खुला कुल 6 स्ट्रीप में 48 नग पाईवोन स्पास प्लस नीला रंग का केप्सूल मिला तथा मनीष कौशिक के पास से 20 स्ट्रीप में एवं 9 स्ट्रीप में अलग खुला हुआ कुल 29 स्ट्रीप में 232 नग नीला रंग वाले पाईवोन स्पास प्लस कैप्सूल मिला। कुल मादक द्रव्य/पदार्थ का वजन 187.3 ग्राम कीमती 1905.75 रुपये है। दोनो लड़को से उक्त नशीली दवाईयों के बारे में पूछताछ करने पर आनाकानी करने लगे किन्तु सख्ती से पूछताछ करने पर नशीली दवाईयों को बेचने के लिये रखना तथा ग्राहक इंतजार करना बताये एवं दोनो आरोपियों के कब्जे से एक पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG-12 AS-7245 कीमत 50 हजार रुपये एवं एक पुराना स्पेलेंडर मोटर सायकल क्रमांक CG-12 BA-7540 कीमत 30 हजार रुपये, एक पुराना सैमसंग मोबाईल कीमती 2000 रुपये व एक पुराना वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 5000 रूपये, कुल कीमती 88905.75 रुपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 22 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी लीलाधर राठौर, सउनि रफीक खान, परमेश्वर राठौर, आरक्षक महेन्द्र चंद्रा, सुनील जोशी, संजय तिवारी, खगेश्वर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
. थाना कुसमुण्डा पुलिस क्षेत्र के युवाओं से अपील करती है, किसी भी तरह की नशीली दवाओं की खरीदी बिक्री एवं उपयोगिता से बचे, स्वस्थ समाज के निर्माण के लिये नशा से दूर रहना अतिआवश्यक है।