युवा एवं इको क्लब के तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैतमा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाली द्वारा किया गया वृक्षारोपण
कोरबा ::- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैतमा में जब से युवा एवमं इको क्लब का गठन हुआ है तब से ही सक्रियता पूर्वक वृक्षारोपण,साफ सफाई,स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत् शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैतमा में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डी.लाल जी का पदार्पण हुआ था।जिसमे युवा एवं इको क्लब के आह्वान पर बीईओ डी.लाल के द्वारा विद्यालय के मुख्यद्वार पर पौधारोपण किया गया।वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्य मे संस्था के प्राचार्य एच.आर निराला के द्वारा भी पौधा रोपित किया गया। डी लाल द्वारा इको क्लब के इस सराहनीय एवमं उत्कृष्ट कार्य के लिए युवा/इको क्लब प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा एवम क्लब के सदस्यों की सराहना की एवम इसी तरह लगातार कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय को सुंदर बनाने हेतु अनवरत प्रयत्नशील व्यायाम शिक्षक एन.यु.सिद्दीकी का विशेष योगदान रहा। व्याख्याता वीरेंद्र कुमार बंजारे,माध्यमिक शाला के शिक्षक बलराम क्षत्री एवम रजकम्मा जन शिक्षक प्रभारी अनिल जगत उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवम इको क्लब के जयप्रकाश कंवर 12 वी,मनीष नागदेव 12 वी,राजकमल 12 वी विक्की दास 11 वी तथा संजय सिन्द्राम 11 तथा अन्य छात्रों का,सेवा,सहयोग व परिश्रम अत्यंत प्रशंसनीय रहा !!