दो बाल आपचारी के द्वारा 6 साल के मासूम की निर्मम हत्या,,,,,
जशपुर_
दो बाल आपचारी के द्वारा 6 साल के मासूम की निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना जशपुर जिले के आस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरधरी की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम धरधरी निवासी 6 वर्षीय सुलेन्द्र पिता रामेश्वर 3 दिन पहले से लापता था। 6 साल के सुलेन्द्र की गुमशुदगी की सूचना 2 दिन पहले आस्ता थाने में दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जब पड़ताल की तो चौंकाने वाले परिणाम जांच में सामने आए। मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक सुलेन्द्र के भाई ने यह जानकारी दी कि घटना दिनांक को उसने अपने भाई को तालाब की ओर जाते देखा था जहां एक 15 साल का बाल अपचारी डांग से मछली मार रहा था। इस सूचना पर पुलिस ने सम्बंधित बाल अपचारियों से जब पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सुलेन्द्र ने मछली मार रहे 15 वर्षीय बाल अपचारी से कहा कि मुझे भी मछली मारने में शामिल करो और मुझे भी डांग दो, जिस पर 15 वर्षीय बाल अपचारी ने मना कर दिया तो सुलेन्द्र मृतक ने तालाब में एक पत्थर फेंक दिया। तालाब में पत्थर फेंके जाने से 15 वर्षीय बाल अपचारी बौखला गया और 6 वर्ष के मासूम को उसने दौड़ा कर पहले उसके शरीर में गंभीर चोट की उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जब सुलेन्द्र की मौत हो गई तो 15 वर्षीय बालअपचारी ने अपने 8 वर्षीय छोटे भाई को घटनास्थल पर बुलाकर लाया और मृतक 6 वर्षीय सुलेन्द्र को पास के जंगल में ले जाकर गड्ढा बनाते हुए उसे गड्ढे में दफन कर दिया और उसके ऊपर झाड़ियों से ढक दिया।
पुलिस ने दोनों बाल आपचारियों को संरक्षण में ले लिया है और विधि अनुरूप कार्यवाही की जा रही है।