high paid adsLatest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ स्पेशलविशेष समाचार

जगदलपुर : शहर के विभिन्न वार्डो के राशन दुकानो के सामने दिया गया धरना/केंद्र द्वारा दिए गए गरीब कल्याण अन्न योजना का चावल का नही हो रहा वितरण

गरीबो को मिलने वाला चावल में राज्य सरकार ने की कटौती के विरोध ने धरना

जगदलपुर/रितेश गुप्ता–नगर पालिका निगम जगदलपुर पर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी,चंद्र शेखर आजाद एवम सुंदर लाल शर्मा वार्ड में धरना दिया गया।केंद्र के द्वारा दिया जाने वाला चावल का नही ही रह वितरण को लेकर गुरुवार को धरना दिया गया।राज्य सरकार द्वारा चावल में कटौती किया जा रहा है शहर के पूरे 48 वार्डो के राशन दुकानों के समक्ष धरना दिया जा रहा है,जो क्रमबद्ध रूप से धरना दिया जाएगा।मोदी जी के लगातार 20 वर्ष शासन के पूरे होने पर गरीब परिवारों ने बधाई प्रेषित किया।प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा छत्तीसगढ़ के 40 लाख गरीब परिवार को मिलने वाले केंद्र की गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा नही दिया जा रहा है जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ के 12 हजार 981 राशन दुकानों के समक्ष भाजपा द्वारा धरना दिया जा रहा है,गरीबो के चावल में जिस तरह से कटौती की गई है इससे राज्य सरकार 15 लाख करोड़ का बचत कर गरोबो का पेट काटा है।नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा अप्रैल 2020 से अब तक कम दिए चावल का मूल्य इन गरोबो के खाते में सीधे नगद राशि राज्य सरकार प्रदाय करे।नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा गांव गरीब किसान मजदूर को झूठ बोल कर वोट लेकर सरकार बनाई और उन्ही गरीबो के जेबो में कांग्रेस का हाथ।कोरोना काल जैसे वैश्विक महामारी में भी कांग्रेस ने गरीबो की सेवा करना छोड़ गरीबो के पेट से निवाला छीना है जो सरकार ने महापाप किया है इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूप सिंह मंडावी,डॉ सुभाउ कश्यप, लछुराम कश्यप,पार्षद नीलम यादव,दिगम्बर राव,राम मूर्ति पांडेय,संग्राम सिंह राणा,अभय दीक्षित,रोशन झा,नागेश्वर राव,लोकेश राव,संतोष पांडेय,अजय बैरागी,सुप्रियो मुखर्जी,श्रीमती स्वेता गुप्ता,रिंकू शर्मा,आनंद झा,अभिषेख तिवारी,सूर्यभूसंन सिंह,पी लोकेश राव सहित वार्डवासी उपस्थित थे !