govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsबिलासपुर

बिलासपुर : धार्मिक भावना आहत करने का आरोप झेल रहे करन गोयल को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत, ठाकुर राम सिंह की जमानत पर भी सुनवाई जारी

बिलासपुर/रितेश गुप्ता : कथित तौर पर मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप झेल रहे करण गोयल को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत हासिल हो गई है। पिछले दिनों मुंगेली में लव जिहाद का मामला सामने आया था जिस से मुंगेली जल उठा। इस मामले में कलेक्ट्रेट के घेराव के लिए बिलासपुर से करण गोयल और ठाकुर राम सिंह भी पहुंचे थे, जिनके द्वारा की गई नारेबाजी के वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट किए जाने पर मुस्लिम समाज द्वारा उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई थी। इस संबंध में बड़ी संख्या में रैली निकालकर ज के लोग पुलिस पर दबाव बनाने थाने पहुंचे थे। मुस्लिम समाज की ओर से एमएम इकबाल ने एफ आई आर दर्ज कराई थी। जिसके बाद करण गोयल और ठाकुर राम सिंह के खिलाफ 295A, 153A और 505 (2) धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया था, लेकिन मामला दर्ज होते ही दोनों भूमिगत हो गए।

उनके द्वारा लगातार अग्रिम जमानत का प्रयास किया था जा रहा था। इस बीच करण गोयल की ओर से अधिवक्ता रोहित शर्मा ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की। कई सुनवाईयों के बाद जस्टिस पार्थ प्रीतम साहू द्वारा करण गोयल को अग्रिम जमानत दे दी है। मामले के सह आरोपी ठाकुर राम राम राम सिंह की भी अग्रिम जमानत की सुनवाई हाई कोर्ट में लंबित है। उम्मीद है कि उन्हें भी जल्द ही अग्रिम जमानत हासिल हो जाएगी। अग्रिम जमानत हासिल करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए करण गोयल ने बताया कि यह सच और हिंदुत्व की जीत है। उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया था जो आपराधिक हो। अपने आसपास घट रहे घटनाओं पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। करण गोयल का कहना है कि वे लगातार राष्ट्र और हिंदू हित के लिए हर मुद्दे पर मुखर होकर बोलते रहे हैं, शायद इसीलिए वे एक विशेष वर्ग के निशाने पर आ गए हैं, जिनके द्वारा उन्हें कानूनी मामले में घसीट कर उनका हौसला तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

करण गोयल ने स्पष्ट किया कि वे संविधान में विश्वास करते हैं और संवैधानिक तौर पर इस लड़ाई को लड़कर जीत हासिल करेंगे। हालांकि उन्होंने अफसोस जताया कि संघर्ष के दिनों में साथ निभाने वालों की संख्या बहुत कम रही और इससे ही सच्चे •और आभासी साथियों की पहचान हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर देश हित में संघर्ष करना है तो हमें संगठित होना होगा और संविधान के दायरे में रहकर लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करना होगा। आज नहीं तो कल सरकार को उनकी बातें माननी ही होगी। करण गोयल को अग्रिम जमानत मिल जाने से उनके समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया है और कहां है कि आगे जो भी कानूनी लड़ाई है उसमें भी सच की जीत होगी।