पोड़ी उपरोड़ा/पंचायत दमहामुड़ा:आखिर उपसरपंच व पंचो ने एकराय होकर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव किया पेश
दमहामुड़ा:आखिर उपसरपंच व पंचो ने एकराय होकर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया,
पोड़ी उपरोड़ा/दमहामुड़ा:सरपंच व इनके करीबियों से तंग आकर ग्राम पंचायत दमहामुड़ा के उपसरपंच व पंचो ने एकराय होकर पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। सरपंच की कार्यशैली से व्यथित उपसरपंच व पंचो ने यह निर्णय लिया है।पंचो के अविश्वास प्रस्ताव पर एसडीएम का क्या रुख होगा यह देखने वाली बात होगी। ग्राम पंचायत दमहामुड़ा पूर्व में ग्राम पंचायत छिंदीया पर आश्रित था।परिशिमन के बाद से ग्राम दमहामुड़ा को ग्राम पंचायत का दर्जा मिला।पंचायत चुनाव के दौरान श्रीमती मालती राज यहाँ की सरपंच चुनी गई साथ उपसरपंच व पंचो का चुनाव हुआ।चुनाव बाद से सरपंच के करीबियों ने पंचायत में अपनी हुकूमत शुरू कर दी।पंचायत के विकासकार्यों में धांधली के स्वर भी ग्राम से बाहर निकलकर डांडिया करने लगे।उपसरपंच व पंच सरपंच के करीबियों की तानाशाही से त्रस्त हो चुके थे,पंचायत के कार्यो में सरपंच की मनमानी इस कदर पाँव पसारने लगी कि उपसरपंच व पंचो ने एकराय होकर सरपंच के खिलाफ पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया।ग्रामवासी भी सरपंच की कारगुजारियों से अछूते नही है बस कहने का दुस्साहस सरपंच के करीबियों के तानाशाही रवैया के वजह से नही जुटा पा रहे,लेकिन सरपंच को हटाने की चाह सभी रखते हैं।सरपंच की कार्यशैली से उपसरपंच व पंचो में खासी नाराजगी भी बनी हुई है सरपंच के करीबियों की तानाशाही बड़ी वजह बताई जा रही है इन्होंने उपसरपंच व पंचो को पंचायत के कार्यो से दरकिनार जैसी स्थिति पर खड़ा कर दिया है।
उपसरपंच नेम सिह ओड़े की माने तो सरपंच व इनके करीबियों ने पंचायत में जमकर मनमानी का आलम बिखेर रखा है।उपसरपंच ओड़े ने बताया कि सरपंच का जेठ अरविंद राज वकील है जिसने अपने वकीलिपन के आड़ में पंचो व ग्रामवासियो को भयाक्रांत कर रखा है।ग्राम पंचायत में चल रहे विकासकार्यो में सरपंच व इनके करीबी जमकर भर्राशाही कर अपने आपको शाक- पाक बताने में लगे हैं बिना पंचो के सहमति से निर्माण कार्यो की राशि भी आहरण हो रही बाद में प्रस्ताव बनवाया जा रहा।उपसरपंच ने यह भी बताया की सरपंच के करीबियों की वहशतजदा रवैये से पंचायत के कार्यो में हमारा दखल नही हो पाता जिस वजह से इनकी मनमानी चरम सीमा पर है।सरपंच का जेठ अरविंद राज पूरे पंचायत को अपनी जागीर समझ बैठे हैं और जो मैं चाहूंगा पंचायत में वही होगा ऐसा तुगलकी फरमान पंचो व ग्रामीणों को सुनाकर दहशत का माहौल बना रखा है। लिहाजा उपसरपंच व पंचो ने एकराय होकर सरपंच के खिलाफ पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम अरुण खलखो को अविश्वास प्रस्ताव सौपा है।इनका मानना है कि पंचायत में सरपंच की मनमानी चरम सीमा तक पहुँच गई है जिस वजह से पंचायत में निर्माणकार्य सही तरीके से नही हो पा रहे हैं केवल भ्रष्टाचार की नींव रखी जा रही है।इसलिए उपसरपंच व पंचो ने सरपंच को हटाने का निर्णय लिया है।