एसईसीएल कुसमुंडा मुख्य द्वार को जाम करेंगे ऊर्जाधानी भूविस्थापित/क्षेत्र के अर्जित ग्रामों के ग्रामीणों संग बैठक में बनी रणनीति…
कुसमुण्डा/कोरबा:-ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के तत्वाधान में एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के अर्जित ग्रामों के किसानों की बैठक ग्राम रिसदी खोडरी में आयोजित की गई, जिसमें ग्राम खोडरी , रिसदी ,चुरैल ,आमगांव, पड़निया ,पाली ,सोनपुरी के ग्रामीण उपस्थित रहे ।
केंद्रीय कोर कमेटी सचिव बृजेश श्रीवास ने उक्त बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने कुसमुंडा प्रबंधन के तानाशाही की निंदा करते हुए अपने नौकरी ,मुआवजा, पुनर्वास ,पेयजल समस्या, प्रदूषण ,फसल क्षतीपूर्ति, हैवी ब्लास्टिंग एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर आंदोलन करने की रणनीति तैयार की । ग्रामीणों में इस बात का तीव्र आक्रोश है की समस्याओं के निदान हेतु हमारे द्वारा आवेदन दिए जाते हैं उन पर कभी कार्यवाही नहीं किया जाता है जिन ग्रामों का आज से 10- 11 वर्ष पूर्व अर्जन हो गया है उन ग्रामों में आज तक मुआवजा भुगतान शुरू नहीं किया गया है ।
20 अक्टूबर को होगा प्रदर्शन…
उन्होंने कहां कि खदान किनारे स्थित खेतों में पानी का ठहराव नहीं होने से जमीन बंजर हो गए हैं फसल नहीं हो पा रहा है । खदानों के किनारे नाली का निर्माण कर देने से मिट्टी युक्त पानी के खेतों में बह जाने से खेत पट जा रहे हैं । हैवी ब्लास्टिंग से मकान दरार पड़ रहे हैं बोर धस जा रहे हैं । खदान में काम करने वाले ठेका मजदूरों को निर्धारित मजदूरी नहीं मिल पा रही है । गर्मी के दिनों में पेयजल विस्तार की समस्या विकराल हो जाती है एवं अन्य सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं एक स्वर से 20 अक्टूबर 2021 को मुख्य महाप्रबंधक कुसमुंडा कार्यालय का गेट जाम धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है ।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रताप सिंह बृजेश श्रीवास, बाबू सिंह ,मंगल भवन सिंह, धरम सिंह ,सुबे लाल ,सुंदर सिंह, मनबोध सिंह ,दुलार साय ,चमरू दास , इंद्रासन सिंह, गनपत सिंह, दिनेशसिंह , सुरेंद्र पाल , लखनलाल ,सुदामा पांडे, भीम पटेल ,पुनी राम यादव ,ईश्वर सिह, धनराज सिंह ,प्यारेलाल ,अमी दास, अमर लाल ,समय दास ,सूरभवन पटेल, महेशु राम पटेल, पंचराम, दिनेश कुमार ,सुरेश राम, प्यारेलाल एवं गांव की महिलाएं उपस्थित थे ।