govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy ads

भारतीय लेखा परिषद के तहत कम्पनी लेखांकन विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन।

भारतीय लेखा परिषद के तहत कम्पनी लेखांकन विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन।

सोनभद्र/प्रयास कैवर्त :- नगर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय लेखा परिषद,मिर्जापुर शाखा द्वारा “कंपनी लेखांकन समामेलन के पूर्व पश्चात लाभ” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का ऑनलाइन आयोजन सोमवार की देर सायं तक किया गया।कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ शैलेश के द्विवेदी असिस्टेंट प्रोफेसर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय अध्यक्ष भारतीय लेखा परिषद,मिर्जापुर शाखा ने बताया कि कार्यशाला में देश के विभिन्न स्थानों से शिक्षक छात्र-छात्राओं को मिलाकर कुल 243 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

कार्यशाला का शुभारम्भ डॉ अमित वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर वेदव्यास महाविद्यालय राउरकेला उड़ीसा द्वारा सभी का स्वागत के साथ किया गया,तत्पश्चात डॉ प्रमोद कुमार प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा ने कार्यशाला के आयोजन किए जाने पर आयोजक सचिव सहित सभी को बधाई देते हए कार्यशाला के सफल आयोजन की शुभकामना दी। कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रोफेसर जी सोरल प्रेसिडेंट भारतीय लेखा परिषद व भूतपूर्व संकाय प्रमुख व अध्यक्ष मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला छात्र और छात्राओं के हित में रहती है।जिससे उन्हें सीधा लाभ मिलता है,उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कार्यशाला में बताई गई बातों को ध्यान पूर्वक सुने क्योंकि शिक्षक अतिरिक्त समय में अपना व्यक्तिगत समय निकालकर इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करता है,तत्पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विकास कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा ने समामेलन के पूर्व व पश्चात लाभ हानि का लेखांकन उपयोग व उसे ज्ञात करने के विभिन्न चरण को विस्तार पूर्वक सरल उदाहरण द्वारा बताया।कार्यशाला के अंत में आयोजक सचिव डॉ शैलेश के दिवेदी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर डॉ राजेश श्रीवास्तव,डॉ दीपक कुमार मिश्रा,डॉ मनोज कुमार चौबे व शशि भूषण सिंह उपस्थित रहे।