govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : आने वाले 6 माह में कुपोषण खत्म करना हम सबकी जिम्मेदारी….विधायक डॉ केके ध्रुव

गौरेला : मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के द्वितीय चरण का सुभारम्भ आज महिला एवम बाल विकास विभाग के तत्वाधान में गौरेला ब्लॉक के मरवाही विधानसभा के भदौरा के आगनबाड़ी केंद्र में हुई। इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव एवम जीपीएम जिले के कलेक्टर नम्रता गांधी मुख्य अथिति के रूप में समलित हुए।। ज्ञात हो कि इस महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत शाशन की ये मंशा है कि कोई भी गर्भवती व बच्चा कुपोषित न हो । इसके लिए आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं के लिए सुपोषित आहार प्रदान करने के साथ ही उन्हें इसके नये कलेवर से जोड़ना है।इस कार्यक्रम को आयुर्वेदिक सुपोषण मोदद आहार से जोड़ा गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों को उत्तम आहार प्रदान कर उनका शारीरिक ,बौद्धिक व नैतिक व क्षमता विकसित करना।साथ ही महिला एवम बाल विकास विभाग के माध्यम से शाशन के विभिन्न जनकल्याण के कार्यों से जोड़ना भी है।

इस कार्यक्रम में कलेक्टर नम्रता गांधी ने अपने उदबोधन में कहा कि हम हमारे बच्चो को पोषण में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसी तरह गर्भवती महिलाओं के पोषण में भी कोई कमी न हो। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले 6 माह में हमे इस योजना को अपने जिले में खत्म कर देना है। मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि हमे गर्भवती महिलाओं सहित नवजात बच्चों को इस अभियान से जोड़कर सभी महिलाओं सहित समाज मे जागरूकता लाने की जरूरत है। इसके लिए शाशन के विभिन्न योजनाओं को सम्बन्धित हितग्राहियो तक पहुचाना है।उन्होंने कहा कि एक एक परिवार को इससे जोड़कर इस योजना का लाभ दिलाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में सुपोषण आयुर्वेदिक पोषक मोदद लड्डू व अन्य पौष्टिक आहार का वितरण कुपोषित बच्चों को दिया गया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में महिला एवम बाल विकास द्वारा विभाग से संबधित विभिन्न योजनाओं का वितरण हितग्राहियो को दिया गया। कार्यक्रम में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओं को उनके नये गणवेश का वितरण माननीय विधायक डॉ केके ध्रुव द्वारा किया गया। आज के इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव,कलेक्टर नम्रता गांधी,एसडीएम गौरेला ,जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा,शेमरा सरपंच दयावती पैकरा,भदौरा सरपंच गजमती भानु,जनपद सदस्य गुंजन राठौर, कांग्रेस नेता अमोल पाठक,शहाना बेगम, सहित गौरेला के सीईओ संजय शर्मा जिला परियोजना अधिकारी अतुल परिहार, परियोजना अधिकारी मिलिंद दिवेदी, सरस्वती डे, पूनम पाठक सहित महिला एवम बाल विकास के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।