govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

UP के महोबा में दलित छात्रा से घर में घुसकर रेप, ब्लीडिंग नहीं रुकने पर झांसी रेफर

यूपी के महोबा में दलित स्कूली छात्रा के साथ घर के बगल में रहने वाले पड़ोसी युवक ने रेप किया। ब्लीडिंग नहीं रुकने पर छात्रा को मेडिकल कालेज झांसी भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

कक्षा सातवीं की छात्रा है पीड़िता

महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली के एक गांव के दलित परिवार की बेटी गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सातवीं की छात्रा है। लड़की के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। मां गांव में खेत पर गई हुई थी। छात्रा घर पर थी। तभी उसके घर के बगल में रहने वाला 20 वर्षीय युवक किशोरी को घर में अकेला पाकर उसे तमंचा दिखाकर धमकाया और उसके साथ रेप किया। किशोरी रोती गिड़-गिड़ाती रही, लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजा। रेप करने के बाद युवक लहूलुहान हालत में किशोरी को छोड़कर भाग निकला।

मां जब खेत से घर आई, तब उसे बेटी ने रेप की जानकारी दी

पीड़ित किशोरी की मां जब घर पहुंची, तब उसने बेटी को खून से लथपथ देखा तो वह डर गई। मां के पूछने पर बेटी ने अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी। मां लहूलुहान बेटी को लेकर कुलपहाड़ कोतवाली पहुंची और इंस्पेक्टर को घटना के बारे में जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम के अनुसार, पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रक्तस्राव नहीं रुकने के कारण पीड़िता को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर

खून से लथपथ छात्रा का रक्तस्राव न रुकने पर डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया है। दूसरी ओर पुलिस ने घर से खून से सने रजाई, गद्दा को अपने कब्जे में लेकर उसको परीक्षण के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।