govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कटघोरा : सीईओ खोटेल फिर विवादों में,सचिव 11 से हड़ताल पर

कोरबा : जनपद पंचायत कटघोरा में पांचवी बार पदस्थ किए मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच एन खोटेल एक बार फिर विवादों में हैं। उनको की मांग कलेक्टर से करते हुए सचिवों ने 11 नवम्बर से कामबंद हड़ताल की चेतावनी दे दी है।

सचिव संघ ने कहा है कि जनपद पंचायत कटघोरा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर एच. एन. खोटेल 5 वी बार और लंबे समय तक पदस्थ हैं। इतनी लंबी अवधि तक एक ही स्थान पर पदस्थ होने के कारण अब इनके कार्य शैली एंव व्यवहार, निर्वहन में बदलाव आ गया है और सचिवों के विरूद्ध अप शब्द का प्रयोग कर प्रताड़ित करते है एंव दबावपूर्वक कार्य कराते है जिससे हम सचिवों में मानसिक दबाव बना रहता है। हम सचिव लोग शासन के सभी विभागों के द्वारा सौंपे गये कार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करते हैं। इसके बावजूद भी जिला कार्यालय पे-डाटा भेजने के लिये प्रति माह इनसे अनुनय-विनय करना पड़ता है, फिर भी समय पर पे-डाटा नही भेजा जाता है।

इस बार दिपावली जैसे मुख्य त्यौहार में इनके निष्क्रियता के कारण सचिवों को वेतन प्राप्त नही हुआ। समय पर वेतन नही मिल पाने से हमें एवं परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे ज्ञात होता है कि वे सचिवों के प्रति तुच्छ मानसिकता रखते हैं। इन सब बातों से सचिवों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इन्हे 3 दिवस के अंदर जनपद पंचायत कटघोरा से हटाया नही जाता है तो 11 नवम्बर से जनपद मुख्यालय में सभी सचिव हड़ताल पर बैठेंगे। तब तक सचिव लोग जनपद व ग्रुप में नहीं रहेंगे तथा ग्राम पंचायत का कोई भी कार्य नही करेंगे। दूसरी ओर सीईओ श्री खोटेल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि पंचायतों से उपस्थिति पत्रक विलम्ब से मिलने के कारण पे -डाटा जिला पंचायत भेजने में विलंब हुआ है।