govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : ब्लॉक कांग्रेस द्वारा स्व.नंदकुमार पटेल की जयंती भावभीनी पूर्वक मरवाही में मनाया गया…..विधायक डॉ केके ध्रुव व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता रहे उपस्थित

जीपीएम : आज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मरवाही में कांग्रेस के पूर्व कद्दावर मंत्री व कांग्रेस नेता सहीद नंदकुमार पटेल जी की जयंती भावभीनी पूर्वक कांग्रेस नेताओं द्वारा मनाई गई।इस अवसर पर कांग्रेस नेताओ  द्वारा स्वर्गीय नंदकुमार पटेल के तैलचित्र में माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने स्वर्गीय नंदकुमार पटेल को याद करते हुए छत्तीसगढ़ में उनके द्वारा किये गए कार्यो को याद किया और मरवाही में सन 2000 के उपचुनाव में उनके द्वारा बिताए गए समय को याद किया। इस अवसर पर स्वर्गीय नंदकुमार पटेल को याद करते हुए विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि स्वर्गीय नंकुमार पटेल छत्तीसगढ़ के जमीन से जुड़े नेता थे जो एक सरपंच से लेकर मंत्री तक का सफर तय किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय नन्दकुमार पटेल एक सहज,सरल,व्यवहार कुशल नेता थे और जनता के बीच काफी लोकप्रिय थे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ही नही अपितु समूचा देश उनके बलिदान को कभी भूल नही पाएगा। इस कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,कांग्रेस नेता नारायण शर्मा,राकेश मसीह,शुभम पेन्द्रों,हरीश राय, राजेन्द्र ताम्रकार,अनिल गुप्ता,मालती वाकरे,उमा पाव,शांति सिंह सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।