govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

फ्लिपकार्ट कर्मचारी 27 लाख रुपए लेकर भागा:ग्राहकों को सामान की डिलीवरी से मिले थे; मैनेजेर ने पूछा- तो बोला खर्च हो गए, FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में फ्लिपकार्ट का एक कर्मचारी कंपनी के 27 लाख रुपए लेकर भाग निकला। यह फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन मंगाए ग्राहकों के सामानों की डिलीवरी कर उनसे वसूला हुआ पैसा था। मामले की जानकारी लगते ही कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में की। मामला दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। फ्लिपकार्ट के दंतेवाड़ा के कर्मचारी कांति कुमार सिंह (32) ने पुलिस को बताया कि दुर्ग जिले के रहने वाले देवेंद्र निषाद की पोस्टिंग कुछ महीने पहले ही कंपनी ने दंतेवाड़ा हब में की थी। उनका काम समय पर पैसों का सही हिसाब कर कंपनी के खाते में डलवाना था। ग्राहकों तक सामानों की डिलीवरी करने के लिए लोकल लड़कों को लगाया गया था, जिन्होंने अलग-अलग जगहों पर सामानों की डिलीवरी कर ग्राहकों से लगभग 27 लाख 23 हजार 804 रुपए पैसा वसूल कर देवेंद्र को दिए थे। इसे देवेंद्र ने कंपनी के खाते में जमा नहीं किया और सारे पैसे लेकर भाग निकला।

एरिया मैनेजर से कहा खर्च हो गए सारे पैसे

कुछ दिनों तक जब कंपनी के खाते में राशि जमा नहीं हुई तो एरिया मैनेजर अनीश चौबे ने कर्मचारियों को मेल कर पैसों की जानकारी मांगी थी। उन्हें भनक लग गई थी कि देवेंद्र ने पैसे का गबन किया है। एरिया मैनेजर ने पहले देवेंद्र को फोन कर पैसे जमा करने को कहा। देवेंद्र ने पैसे न देने की बात कही और कहा कि मेरे पास से सारे पैसे खर्च हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने अन्य लोगों को फोन कर पैसे गबन करने वाले मामले की जानकारी दी। एरिया मैनेजर से बात होने के बाद ही देवेंद्र फरार हो गया। उसने अपना फोन भी बंद कर दिया है। यह पूरा मामला 2 दिन पहले का है, जिसकी जानकारी आज मिली है।