govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपापेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

जीपीएम /जनजागरण पद यात्रा के चौथे दिन आज कांग्रेसियो ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।

जीपीएम /जनजागरण पद यात्रा के चौथे दिन आज कांग्रेसियो ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।

प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर चल रही यह जनजागरण पद यात्रा के चौथे दिन यह पद यात्रा आज मरवाही ब्लॉक के बगरार से झिरियाटोला ,गनैया होते हुए लगभग 10 किमी पैदल चलकर चनाडोगरी गांव में समाप्त हुई।पद यात्रा के समाप्ति पर एक सभा का आयोजन कर केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ हल्ला बोला गया और भूपेश बघेल सरकार की प्रशंसा की गई।*
इस जनजागरण पद यात्रा के दौरान गांवो में जनता का अच्छा खासा समर्थन भी कांग्रेस पद यात्रियों को मिल रहा है। आज चौथे दिन के इस पद यात्रा का प्रारम्भ बगरार से हुआ जहाँ विधायक डॉ ध्रुव के अलावा जगह जगह कांग्रेस पदयात्रियों का गांववालों ने स्वागत किया और विशेषकर किसानों ने धान की कीमत 2500 रुपये देने पर भूपेश बघेल सरकार को विधायक डॉ केके ध्रुव व अन्य कांग्रेसी नेताओं के माध्यम से धन्यवाद दिया।
*इस जनजागरण पद यात्रा के दौरान केंद्र की बढ़ती हुई महंगाई जैसे डीजल पेट्रोल खादय प्रदार्थो की लगातार वृद्धि पर कांग्रेसियो द्वारा जमकर हल्ला बोला गया और मोदी सरकार की आलोचना की गई। ग्राम चनाडोगरी में पद यात्रा के समापन में विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि… मोदी सरकार गरीब मजदूरों व किसानों की विरोधी है और उनका शोषण कर रही हैं। हमे ऐसे जन विरोधी सरकार को तत्काल उखाड़ फेंकना है।उन्होंने भूपेश बघेल सरकार की प्रंशसा करते हुए की हमारी सरकार अपनी 36 में से 25 वादे केवल 3 साल के कार्यकाल में ही कर चुकी है और शेष जनघोषणा को सीघ्र ही पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय मे 2800 रुपये धान की कीमत किसानों को देंगे।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध पूरे देश मे आक्रोश है और उसका खामियाजा मोदी सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। मोदी सरकार के कार्यकाल में बेताहाशा महंगाई बढ़ रही है,देश खोखला हो रहा है और मोदी सरकार देश को निजी हाथों में बेचने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल गरीब मजदूर व किसानों की परम् हितैषी सरकार है।उन्होंने कहा कि इस पद यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और कांग्रेस की रीति नीति से जनता संतुष्ट नजर आ रही है। विधायक डॉ केके ध्रुव इस पद यात्रा में लोगो का इलाज भी करते हुए उन्हें दवाई गोली उपलब्ध कराते हुए अपने चिकित्सक धर्म का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,मरवाही ब्लॉक प्रभारी ज्ञानेंद्र उपाध्याय,उपाध्यक्ष नारायण शर्मा ने भी संबोधित किया।
आज के इस पद यात्रा में विधायक डॉ केके ध्रुव,जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,मरवाही ब्लॉक प्रभारी ज्ञानेंद्र उपाध्याय,ब्लॉक अध्यक्ष बेचू अहिरेस,जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों,जनपद उपाध्यक्ष अजय राय,कांग्रेस प्रवक्ता मोहन लाल शुक्ला, कांग्रेस उपाध्यक्ष नारायण शर्मा जिला महामंत्री,राकेश मसीह,,प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल,कांग्रेस नेता प्रफुल्ल प्रकाश,नारायण श्रीवास,नारायण गुप्ता,संजय गुप्ता,चन्द्रभान सिंह,युवा नेता पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष मरवाही अनिल साहू , लाला साहू,रामू हलवाई बगरार सरपंच अमोल सिंह,पवन सिंह,डॉ छबिलाल बांधव,कांग्रेस नेत्री कृष्णा पटेल,बूँदकुवर मास्को,सुमित्रा साहू,अनुसुइया केवट,सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व बूथ प्रभारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता राकेस मसीह कर रहे थे।