govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : खबर का हुआ असर : गेवरा-पेण्ड्रा रेल कॉरिडोर के लिए अवैध खनन, हुई कार्यवाही

कोरबा-कटघोरा, रितेश गुप्ता । गेवरा रोड-कटघोरा होते हुए पेण्ड्रा रोड तक रेल कॉरिडोर का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस कार्य का ठेका हैदराबाद की किसी कंपनी को प्राप्त है जिसके द्वारा खनिज नियमों का उल्लंघन कर शासन को रायल्टी का बड़ा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। राजस्व की टीम ने अवैध खनन एवं परिवहन में लगे 3 वाहनों को जप्त किया है। जांच होने तक किसी भी तरह का कार्य नहीं करने की हिदायत संबंधित कंपनी को दी गई है।

पोड़ी-उपरोड़ा तहसील के तहसीलदार केके लहरे को शिकायत मिली थी कि गेवरा रोड-पेण्ड्रा रोड रेल कॉरिडोर के लिए बेस लाइन तैयार करने में बिना अनुमति के ही अवैध खनन कर मिट्टी, मुरूम का उपयोग किया जा रहा है। शिकायत पर श्री लहरे ने कटघोरा टीआई, पुलिस की टीम, पटवारी, कोटवार व राजस्व कर्मियों के साथ ग्राम सिंघिया में मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। यहां 2 हाइवा और 1 वोल्वो कार्यरत मिले। उपस्थित मुकेश चौधरी पिता गोपीकिशन से मिट्टी, मुरूम का खनन एवं परिवहन के संबंध में अनुमति पत्र मांगा गया जो वह मौके पर उपलब्ध नहीं करा सका। तहसीलदार ने बताया कि तत्काल कार्यवाही करते हुए तीनों वाहनों को जप्त कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। जांच पूरी होने तक किसी भी तरह का खनन, परिवहन नहीं करने की हिदायत दी गई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अब तक बड़े पैमाने पर मिट्टी, मुरूम का अवैध उत्खनन करते हुए लगभग 2 करोड़ की राजस्व हानि सरकार को पहुंचाई गई है।

0 बेतरतीब तरीके से खुदाई, ग्रामीण सड़क भी खराब की

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इस रेल कॉरिडोर के लिए बेस तैयार करने मिट्टी, मुरूम फिलिंग के लिए ग्राम सिंघिया के अलावा डुमरमुड़ा, अमलडीहा, पसान, बैरा व आसपास के सरकारी जमीन को बेतरतीब तरीके से खोद दिया गया है। भारी वाहनों के चलने के कारण प्रधानमंत्री योजना की सड़क डुमरमुड़ा से कुटेशरनगोई, सिंघिया से मल्दा मार्ग की भी धज्जियां उड़ गई हैं।

0 जिले की गिट्टी बगैर रॉयल्टी खपाई जा रही दूसरे जिलों में

अवैध खनिज के मामले में एक और कार्यवाही कोरबी चौकी पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर की गई। बिना रॉयल्टी के गिट्टी ले जाते 3 हाइवा को पकड़ा गया। पुलिस की जांच में ट्रेलर चालकों के पास रॉयल्टी पर्ची नहीं मिली। एक ड्राइवर के पास रॉयल्टी पर्ची थी लेकिन उसमें दिन और तारीख अंकित नहीं था। इस गिट्टी को पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के तनेरा ग्राम से सुनील अग्रवाल के नाम से क्रेशर से लाया जा रहा था। ग्राम तनेरा में सुनील अग्रवाल को जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए गिट्टी प्रयोग के लिए यह खदान आबंटित है लेकिन यहां की गिट्टी पड़ोस के अन्य जिलों में खपाई जा रही है। उक्त तीनों हाईवा तनेरा गिट्टी लेकर कोरिया जिले के सूरजपुर जा रहे थे। जिले के खनिज संपदा की काला बाज़ारी जोरों पर है। डंपर व ट्रकों में 18 टन भराव क्षमता का भी पालन नहीं किया जा रहा है। पुलिस ने सभी ट्रैलर ओवरलोड भी पाए।