govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : कई थाना और चौकी के प्रभारियों को बदला एसपी ने, नया बदलाव ,रामेंद्र होंगे कोतवाली टीआई, सनत बांकीमोंगरा, विवेक पाली भेजे गए

कोरबा। पुलिस की छवि को ठीक करने के लिए कोरबा जिले में कई प्रकार उससे काम किया जा रहा है इस कड़ी में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अनेक पुलिस थाना और चौकियों की प्रभारियों को बदल दिया है । इस कड़ी में निरीक्षक विवेक शर्मा को रक्षित केंद्र से पाली का प्रभारी बनाया गया है जबकि कोतवाली प्रभारी सनत सोनवानी को बाकी थाना की जिम्मेदारी दी गई है। दरी के प्रभारी राजेश जांगड़ा को करतला भेजा गया है। इसी प्रकार से किसी भी चौकी के प्रभारी आशीष सिंह को राजगामार चौकी स्थानांतरित किया गया है। रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा को अब मानिकपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि शिवकुमार धारी को रामपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। दीपिका थाना में पदस्थ उप निरीक्षक महेंद्र पांडे को बालको नगर भेजा गया है। जबकि एएसआई विभव तिवारी को सर्वमंगला पुलिस चौकी स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा सूची में कई और लोगों को भी शामिल किया गया है इस तबादले के अपने आप में काफी व्यापक मायने निकाले जा रहे हैं।