govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिला, जनपद व पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही क्षेत्र का विकास संभव—विधायक डॉ केके ध्रुव ……..

गौरेला पेंड्रा मरवाही : किसी भी क्षेत्र का विकास वहाँ के जिला सदस्य ,जनपद सदस्य व स्थानीय पंचायत जन प्रतिनिधिगण के सहयोग की बना संभव नही हो सकती है ये बाते मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने मरवाही जनपद के ग्राम धनौरा में नाली निर्माण व अहाता निर्माण के भूमिपूजन कार्यकम के दौरान अपने उदबोधन में कही।। मरवाही उपचुनाव जीतने के बाद मरवाही के ग्रामीण क्षेत्रों व पंचायत स्तर में भी विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।मरवाही क्षेत्र के अमूनन हर गांव में विकासमूलक कार्य चल ही रहे हैं। फिर चाहे विधायक मद का कार्य हो या जनपद सशक्तिकरण मद का या पंचायत के 15 वे वित्त का यहाँ के विधायक सहित अन्य जिला व जनपद व पंचायत के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करते हैं और सक्रिय भी दिखते हैं।मरवाही क्षेत्र का एक ऐसा ही जनपद क्षेत्र है सांसद व जनपद सदस्य प्रतिनिधि राकेस मसीहका जहां वे अपने जनपद क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयत्न करते रहते हैं। आज उन्होंने अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम धनौरा में 2 लाख रुपये की लागत राशि से नाली निर्माण व 4 लाख रुपये की लागत से बनने वाली अहाता निर्माण कार्य का भूमिपूजन मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के मुख्य अथितित्व में संपन्न कराया। ग्राम धनौरा में ग्रामीण जन की मांग थी नाली निकासी व्यस्थित ढंग से हो उनके इन्ही मांगो को प्राथमिकता से लेते हुए सांसद प्रतिनिधि राकेस मसीह ने अपने जनपद मद से 2 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति दिलवाई साथ ही ग्राम धनौरा में 4 लाख रुपये की अहाता निर्माण हेतु 15 वे वित्त से स्वीकृत कर दोनों कार्य एक साथ प्रारंभ किया गया। कल के इस भूमिपूजन के कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों,सांसद प्रतिनिधि व जनपद सदस्य प्रतिनिधि राकेस मसीह,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेचु अहिरेस,कांग्रेस नेता राजेन्द्र ताम्रकर धनौरा के सरपंच जोहन सिंह सहित अन्य ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।