पाली: आपराधिक प्रवृत्ति वाले हो जाएं सावधान…क्योंकि गरीब व कमजोर वर्ग के लिए मसीहा तो अपराधियों के लिए मुसीबत के रूप में पहचाने जाने वाले तेज- तर्रार पुलिस निरीक्षक विवेक शर्मा हुए पाली थाने में पदस्थ
पाली: आपराधिक प्रवृत्ति वाले हो जाएं सावधान…क्योंकि गरीब व कमजोर वर्ग के लिए मसीहा तो अपराधियों के लिए मुसीबत के रूप में पहचाने जाने वाले तेज- तर्रार पुलिस निरीक्षक विवेक शर्मा हुए पाली थाने में पदस्थ
कोरबा/पाली:- एक प्रसिद्ध कहावत कि- चीते की चाल, और बाज की नजर पर कभी संदेह नही करनी चाहिए, ठीक उसी प्रकार जिले के तेज- तर्रार निरीक्षक विवेक शर्मा की निष्पक्ष कार्यवाही, जिस पर शक नही किया जा सकता। क्योंकि जिले में एक ऐसी छवि वाले थानेदार जो अवैध कारोबारियों के लिए दहशत का पर्याय है तथा जो रॉबिनहुड पांडे के नाम से भी जाने जाते है, और वो हैं विवेक शर्मा..! जिनके बारे में जनमानस में कहावत है कि वे गरीबों व मजलूमों के दोस्त और गुनहगारों के लिए आफत है। जिले के संवेदनसील एवं छत्तीसगढ़ माटीपुत्र पुलिस कप्तान (आईपीएस) भोजराम पटेल ने जिनको पाली थाने की कमान सौंपी है। निष्पक्षता से कार्य करने के अलावा कर्तव्यनिष्ठ होकर कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलायमान रखने वाले निरीक्षक विवेक शर्मा, जो दो नंबरी लोगों पर दबंगाई की गाज व लोगों में वर्दी पर भरोसा तथा कमजोर वर्ग को लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। जो एक तरफ अनैतिक काम करने वालो के लिए कहर बनकर टूटते हैं, तो वहीं दूजे तरफ गरीब और कमजोर पक्ष के लिए मसीहा के रूप में पहचाने जाते है। निरीक्षक श्री शर्मा का एक ही उद्देश्य कि अगर क्षेत्र क्राईम फ्री हो जाये तो उस क्षेत्र की जनता खुद-ब-खुद स्वच्छन्द हो जायेंगे। ऐसी मानसिकता वाले थाना प्रभारी के पाली थाना में पुलिसिंग कमान सम्हालने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था मुकम्मल होगी इस पर संदेह नही किया जा सकता। वैसे तो निरीक्षक विवेक शर्मा द्वारा अब तक जिले के अनेक थाना में पदस्थापना ले चुके हैं, और अनेकों गंभीर मामले भी सुलझा चुके हैं लेकिन पाली की बात बाकी से अलग है। क्योंकि पाली की राजनीति हमेशा से जिले में चर्चा का विषय रहा है। किंतु आमजन में पुलिस की स्वच्छ छवि बरकरार रखने के साथ मिले दायित्व का सफलतमपूर्ण निर्वहन करने वाले निरीक्षक विवेक शर्मा के निष्पक्ष न्याय प्रणाली के चर्चे को लेकर पाली क्षेत्र की जनता में उम्मीदें बढ़ गई है। बहरहाल पाली में एक तरफ पब्लिक की उम्मीदें बढ़ी हैं तो दूसरी तरफ अनैतिक काम करने वालों की नींदे मानो उड़ सी गयी है।