govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा.. ममता बनर्जी के पास सिर्फ 4% वोट है उतने में वो, क्या कर लेंगी…?

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा.. ममता बनर्जी के पास सिर्फ 4% वोट है उतने में वो, क्या कर लेंगी…?

नई दिल्ली – लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के उस बयान को लेकर उन पर हमला किया है जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा था कि देश में अब कोई यूपीए नहीं है। इस बयान पर ममता को आड़े हाथ लेते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी के पास देश के कुल मतदाताओं की संख्या का मात्र 4% वोट है। इतने कम वोट में वह क्या कर लेंगी। ममता ने बुधवार को साफ कहा था कि वे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में नए विपक्षी गठबंधन को देख रही हैं. वे इस समय राष्‍ट्रीय स्‍तर पर खुद को स्‍थापित करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साध रही हैं. उन्‍होंने कहा था कि ‘यूपीए क्‍या है? कोई यूपीए नहीं है.’, इसी बयान को लेकर बंगाल के कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने ‘दीदी’ पर निशाना साधा है. वैसे अधीर रंजन इससे पहले भी ममता बनर्जी की आलोचना कर चुके हैं.

कांग्रेस के नेताओं के टीएमसी में शामिल होने पर टिप्‍पणी करते हुए अधीर रंजन ने कहा था ‘TMC लालच दे रही है कि आप आओ राज्यसभा सीट पक्की है. उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह पीएम मोदी से मिलकर कांग्रेस को तोड़ने का काम कर रही हैं. मोदी भी चाहते हैं कांग्रेस मुक्त भारत और ममता बनर्जी भी यही सोच रखती हैं. मोदी और दीदी के तेवर में काफी समानता दिख रही है. उन्होंने कहा था, ‘जिस दिन से जब अभिषेक को ईडी ने बुलाया। उसके बाद से ममता बनर्जी कांग्रेस को गाली देने लगीं. ममता बनर्जी सिर्फ कांग्रेस को तोड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में सारा विपक्ष चलेगा. ‘