govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

परिजनों में कोहराम: शौच करने गई नाबालिग से बलात्कार, गांव में फैली बात तो…

परिजनों में कोहराम: शौच करने गई नाबालिग से बलात्कार, गांव में फैली बात तो…

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि शौच के लिए गई एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र में 14 साल नाबालिग के साथ गांव के ही एक युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि यह पूरे गांव में फैल गई थी जिससे आहत होकर लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं लड़की के परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. आरोपी मौके से फरार है और पुलिस उसे ढूंढने में लगी है

शौच के लिए जंगल में गई थी लड़की इस मामले में मृतक लड़की के चाचा ने बताया कि उसकी भतीजी गांव के बाहर जंगल में शौच के लिए गई थी. तभी पहले से घात लगाए पड़ोस में रहने वाले युवक उसे जबरदस्ती खींचकर गन्ने की खेत में ले गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दे डाला. घटना के बाद घर पहुंची लड़की ने इस पूरी घटना की जानकारी अपनी दादी को दी और बाद में कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी परिजनों का आरोप है कि फिलहाल पुलिस के तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपी गांव से फरार है. पुलिस का कहना है कि मृतका की मां ने थाने में तहरीर दी है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.